Pohela Boishakh 2024 Wishes in Hindi: भारत में रहने वाले बंगाली समुदाय (Bengali Community) के लोगों के लिए पोहेला बोइशाख (Pohela Boishakh) यानी पोइला बैसाख (Poila Boishakh) का काफी महत्व बताया जाता है, क्योंकि इसी दिन से बंगालियों के नव वर्ष (New Year) की शुरुआत होती है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के अलावा त्रिपुरा, झारखंड और असम के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले बंगाली इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, हर साल 14 या 15 अप्रैल को पोइला बैसाख का त्योहार मनाया जाता है, जबकि इस साल 14 अप्रैल को बंगाली समुदाय के लोग बंगाली नव वर्ष (Bengali New Year) का उत्सव मना रहे हैं. पोइला बैसाख को लेकर कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं, जिसके मुताबिक कहा जाता है कि मुगल शासन के दौरान इस्लामी हिजरी कैलेंडर के साथ करों का संग्रह किया जाता था, लेकिन हिजरी कैलेंड से चंद्र कैलेंडर मेल नहीं खाता था, इसलिए बंगालियों ने इस त्योहार की शुरुआत की और बंगाली कैलेंडर बंगबाड़ा के नाम से लोकप्रिय हुआ.
ऐसी मान्यता है कि इसी दिन सन 1431 में बंगाली कैलेंडर की शुरुआत हुई थी. बंगाली में पोइला का अर्थ है पहला और बोइशाख यानी बंगाली कैलेंडर का पहला महीना. बंगाली समुदाय के लोग बैसाख महीने को बहुत ही शुभ मानते हैं और पोइला बैसाख को ‘शुभो नोबो बोरसो’ कहकर एक दूसरे को नए साल की बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी इस शुभ अवसर पर इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस और वॉलपेपर्स को शेयर करके अपनों को हैप्पी पोइला बैसाख विश कर सकते हैं.
2- हैप्पी बंगाली न्यू ईयर
3- हैप्पी पोइला बैसाख
4- बंगाली नव वर्ष की शुभकामनाएं
5- शुभो नोबो बोरसो
पोइला बैसाख के दिन बंगाली समुदाय के लोग अपने घरों को अच्छी तरह से साफ करते हैं. सुबह स्नानादि से निवृत्त होने के बाद नए वस्त्र धारण करके माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करते हैं. इस दिन बिजनेस करने वाले नए बहीखाता की शुरुआत करते हैं. बंगाली नव वर्ष के दिन गौ माता की पूजा की जाती है और कई जगहों पर पारंपरिक मेलों का आयोजन किया जाता है. इस दिन को मांगलिक कार्यों के लिए बेहद शुभ माना जाता है, इसलिए लोग इस दिन गृह प्रवेश, मुंडन, विवाह, नए बिजनेस की शुरुआत जैसे कई मांगलिक कार्यों को करते हैं.