Perfume Day 2024 Messages in Hindi: इन दिनों प्यार में धोखा खाए, बेवफाई के शिकार हुए लोग एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine's Week) मना रहे हैं. आज (17 फरवरी 2024) एंटी-वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन है, जिसे परफ्यूम डे (Perfume Day) के तौर पर मनाया जाता है. परफ्यूम डे को बेवफाई और रूसवाई के शिकार हुए लोगों के अलावा प्यार करने वाले कपल्स भी अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं. जी हां, एंटी-वैलेंटाइन वीक के इस दिन को हर कोई मना सकता है. प्यार में धोखा खाए लोगों के अलावा सामान्य कपल भी इस दिन को एक-दूसरे के साथ मना सकते हैं और तो और आप आपने दोस्तों के साथ भी परफ्यूम डे को सेलिब्रेट कर सकते हैं. इस दिन आप अपने किसी अजीज को परफ्यूम (Perfume) भेंट करने के साथ-साथ शुभकामना संदेशों के जरिए भी इस दिन को खास बना सकते हैं.
जिन लोगों को प्यार में धोखा मिला है वो एंटी-वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी परफ्यूम डे पर अपने धोखेबाज पार्टनर को परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं. इसके अलावा शुभकामना संदेशों के जरिए इस दिन की बधाई भी दे सकते हैं. इस अवसर पर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस भेजकर हैप्पी परफ्यूम डे विश कर सकते हैं.
1- किनारे बैठी हूं, तेरी यादों के सहारे,
हर लहर एक एहसास जगाती है,
मुझे हवा से भी तेरी ही खुशबू आती है.
हैप्पी परफ्यूम डे
2- कुछ लोग परफ्यूम की तरह होते हैं,
कब मिलते हैं, कब उड़ जाते हैं...
इसका पता ही नहीं चलता...
हैप्पी परफ्यूम डे
3- खुशी परफ्यूम की तरह है,
इसके चंद कतरे अपने ऊपर लगाए बगैर,
आप किसी और को...
इसकी खुशबू नहीं दे सकते.
हैप्पी परफ्यूम डे
4- अब तक मेरी लाइफ,
एक खुली बोतल की तरह थी,
जिसमें से सब परफ्यूम की तरह उड़ जाता था,
पर आपके आने से सब ठीक हो गया,
खुदा करे आप जैसा ढक्कन सबको मिले.
हैप्पी परफ्यूम डे
5- गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है,
कौन सी खुशबू मुझमें बसा गई हो तुम.
हैप्पी परफ्यूम डे
गौरतलब है कि इस दिन कपल्स एक-दूसरे को गिफ्ट के तौर पर उनकी पसंदीदा परफ्यूम देते हैं और उनसे अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं. वैलेंटाइन वीक का हर दिन प्यार करने वाले कपल्स के लिए खास होता है, जबकि एंटी-वैलेंटाइन वीक का हर दिन प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए खास होता है. एंटी-वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन अपने बेवफा सनम को परफ्यूम देकर आप अपने प्यार का बदला ले सकते हैं, ताकि प्यार खत्म होने बावजूद उसकी खुशबू उनके जीवन में बनी रहे.