Parshuram Jayanti 2024 Wishes in Hindi: हिंदू धर्म में वैशाख महीने का विशेष महत्व बताया जाता है, ऐसी मान्यता है कि इसी मास में जगत के पालनहार भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) ने कूर्म, गौतम बुद्ध (Gautam Buddha) और परशुराम जी (Parshuram) के रूप में अवतार लिया था. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) मनाई जाती है. इसके साथ ही इस दिन अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) का पर्व भी मनाया जाता है. इस साल परशुराम जयंती 10 मई 2024 को मनाई जा रही है. प्रचलित पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान परशुराम श्रीहरि के छठे अवतार हैं, जिनका जन्म त्रेतायुग में भार्गव वंश में हुआ था. भगवान परशुराम के पिता का नाम ऋषि जमदग्नि और माता का नाम रेणुका था.
कालांतर में परशुराम जी चिरंजीवी माने गए हैं और वो कलियुग में भी मौजूद हैं. कहा जाता है कि परशुराम जी की पूजा करने वालों को लंबी आयु का वरदान प्राप्त होता है, साथ ही शत्रु पर विजय प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इस दिन लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजते हैं. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, वॉलपेपर्स को शेयर कर परशुराम जयंती की बधाई दे सकते हैं.