New Year's Eve 2019 Google Doodle: आज साल 2019 का आखिरी दिन है, जिसे दुनिया भर में न्यू ईयर ईव (New Year's Eve) के रूप में मनाया जाता है. नए साल (New Year 2020) से पहले की आखिरी शाम को दुनिया भर में बेहद खास तरीके से मनाया जाता है और रात के समय घड़ी में 12 बजते ही नए साल का धूमधाम से स्वागत किया जाता है. नए साल से पहले की आखिरी शाम यानी न्यू ईयर ईव को सर्च इंजिन गूगल (Search Engine Google) भी बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है. गूगल ने खास डूडल (Google Doodle) बनाकर न्यू ईयर ईव को समर्पित किया है. बता दें कि गूगल हर खास अवसर, मशहूर हस्तियों के जन्मदिन और कई महत्वपूर्ण मौकों पर डूडल बनाकर उन्हें समर्पित करता है और इस साल के आखिरी दिन के लिए भी गूगल ने शानदार डूडल (New Year's Eve Google Doodle) बनाया है.
साल 2020 इसलिए भी खास है, क्योंकि नए साल की शुरुआत के साथ एक नए दशक की शुरुआत भी हो रही है. ऐसे में इस खास अवसर पर गूगल ने अपने डूडल में एक मेंढक बनाया है जो आसमान में हो रही आतिशबाजी का उत्सव देख रहा है. मेंढक न सिर्फ आसमान में हो रही आतिशबाजी का नजारा देख रहा है, बल्कि वो नए साल की पूर्व संध्या का आनंद भी उठा रहा है.
कई खास मौकों पर गूगल शानदार डूडल बनाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता रहा है. पिछले कुछ सालों से गूगल नए साल की पूर्व संध्या पर कुछ पशु-पक्षियों और हाथियों के साथ डूडल बनाकर न्यू ईयर ईव को खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है. दरअसल, नए साल की पूर्व संध्या हर किसी के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि हम पुराने साल को अलविदा कहकर नए साल का स्वागत करते हैं. यह भी पढ़ें: Happy New Year 2020 Wishes: दोस्तों व रिश्तेदारों को भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Status, Facebook Messages, Greetings, Wallpapers, SMS, GIF Images और दें नए साल की मुबारकबाद
कई लोग न्यू ईयर ईव पर आयोजित होने वाली पार्टियों में शरीक होते हैं. अगर आपने भी नए साल की पूर्व संध्या को सेलिब्रेट करने या किसी पार्टी में शरीक होने की योजना बनाई है तो ड्रिंक एंड ड्राइव करने से बचें. इसकी जगह आप राइड शेयरिंग ऐप डाउनलोड करें या अपने फोन के कॉन्टैक्ट्स में कैब सर्विस का नंबर सेव रखें, ताकि आप बिना किसी परेशानी के नए साल का जश्न मनाकर अपने घर सुरक्षित लौट सकें.
गौरतलब है कि नए साल की पूर्व संध्या पर यानी नए साल से पहले की शाम को दुनियाभर में जश्न का माहौल होता है. लोग घरों, होटलों या पब में न्यू ईयर ईव पार्टी को खूब एन्जॉय करते हैं और रात 12 बजे एक साथ मिलकर सभी धूमधाम से नए साल का स्वागत करते हैं. आज नए साल के पहले की आखिरी शाम है, इसलिए आज के दिन को खुलकर एन्जॉय करें और हंसी-खुशी नए साल का स्वागत करें.