New Year 2021 Resolutions: किसने शुरू की थी न्यू ईयर रेजोल्यूशन की परंपरा? जानें दुनिया भर में प्रचलित इस ट्रेडिशन का इतिहास और महत्व
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

New Year 2021 Resolutions: नए साल का काउंटडाउन (New Year Countdown) शुरू हो गया है और हर कोई नए साल (New Year) का शानदार स्वागत करने को तैयार है. वैसे तो हर साल न्यू ईयर की शुरुआत से पहले लोग कोई न कोई संकल्प लेते हैं. ऐसे में क्या आप भी अपने नए साल का रेजोल्यूशन (New Year Resolutions) लेने के लिए तैयार हैं? हालांकि साल 2020 अधिकांश लोगों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है और मुमकिन है कि ज्यादातर लोगों ने इस साल को लेकर किए गए संकल्पों को पूरा नहीं किया होगा. आमतौर पर हम नए साल को लेकर संकल्प तो करते हैं, लेकिन उन्हें पूरा करने में अक्सर असफल हो जाते हैं, फिर जब नए साल का आगमन होने को होता है तो हम फिर से नए संकल्प लेते हैं. हालांकि साल 2020 ज्यादातर लोगों के लिए अच्छा नहीं गुजरा है, इसलिए हर कोई इसकी विदाई की प्रतीक्षा कर रहा है.

अब जब यहां नए साल के संकल्प की बात हो रही है तो क्या आप जानते हैं कि न्यू ईयर रेजोल्यूशन की इस परंपरा की शुरुआत किसने की, जो पूरी दुनिया में प्रचलित है. चलिए इस लेख में जानते हैं इस परंपरा का इतिहास और महत्व? यह भी पढ़ें: New Year 2021 Resolutions: नए साल के ये रेजोल्यूशन लेते तो सभी हैं, लेकिन कुछ लोग उन्हें कर पाते हैं पूरा

कैसे हुई न्यू ईयर रेजोल्यूशन की शुरुआत?

नए साल के संकल्प को लेकर कहा जाता है कि इसकी शुरुआत 4,000 साल पहले बेबीलोन (Babylon) से हुई थी. माना जाता है कि बेबीलोनियों (Babylonians) ने अकितु (Akitu) के दौरान इस परंपरा की शुरुआत की थी, जो 12 दिन तक मनाया जानेवाला नव वर्ष समारोह था. इस दौरान वे देवताओं से वादा करते थे कि वे आनेवाले वर्ष में अच्छा और परोपकार का काम करेंगे. 12 दिवसीय उत्सव के दौरान बेबीलोन के लोग फसलों को उगाते थे और देवताओं से अपने ऋण का भुगतान करने और किसी भी उधार ली गई वस्तु को वापस लौटाने का वादा करते थे. उनका मानना था कि अगर वह ऐसा वादा करते हैं तो देवता उन पर कृपा करेंगे.

प्राचीन रोम में नए साल पर संकल्प लेने की परंपरा जारी रही. सम्राट जूलियस सीजर (Emperor Julius Caesar) ने 46 ई.पू. में एक नया कैलेंडर पेश किया और 1 जनवरी को नए साल की शुरुआत के रूप में घोषित किया. नई तारीख ने रोमन देवता जानूस (Janus) को सम्मानित किया. आगे सन 1671 में स्कॉटिश लेखक ऐनी हल्केट (Anne Halkett) ने एक डायरी की प्रविष्टि लिखी जिसमें कई संकल्प थे जैसे 'मैं अब इसे और नहीं करुंगी' उन्होंने 2 जनवरी को प्रविष्टि लिखी और पेज का शीर्षक दिया 'संकल्प.' सन 1802 तक न्यू ईयर रेजोल्यूशन बनाने की परंपरा लोगों में आम हो गई. यह भी पढ़ें: Lucky Foods for 2021: नए साल में गुडलक के लिए करें इन चीजों का सेवन, क्योंकि साल 2020 के बाद हम सभी को है इसकी जरूरत

गौरतलब है कि न्य ईयर रेजोल्यूशन बनाने की परंपरा आज पूरे विश्व में प्रचलित है. दुनिया भर में लोग नए साल के लिए कोई न कोई संकल्प लेते हैं और उसे तोड़ भी देते हैं. हालांकि इस परंपरा का मकसद आत्म सुधार पर निर्भर करता है. कुछ छोटे से शुरू करें और साल के आखिर तक अगर आप अपने किसी भी संकल्प को पूरा कर लेते हैं तो समझ लीजिए कि आपने कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है.