New Year 2021 Resolutions: नए साल के ये रेजोल्यूशन लेते तो सभी हैं, लेकिन कुछ लोग उन्हें कर पाते हैं पूरा
न्यू ईयर 2021 रेजोल्यूशन (Photo Credits: FPixabay)

New Year 2021 Resolutions: साल 2020 खत्म होने वाला है और नए साल (New Year) के आगमन का काउंट डाउन शुरू हो गया है. यह साल कई लोगों के अच्छा रहा तो कई लोगों के लिए बुरा भी रहा, लेकिन हर कोई नई उम्मीदों और नए सपनों के साथ नए साल का स्वागत करने को बेताब है. हालांकि नए साल के आगमन से पहले हममें से अधिकांश लोग कोई न कोई न्यू ईयर रेजोल्यूशन (New Year Resolution) लेते हैं, जिन्हें पूरा करने का लोग खुद से वादा भी करते हैं, लेकिन जैसे ही नया साल आ जाता है सारे रेजोल्यूशन (Resolutions) धरे के धरे रह जाते हैं, क्योंकि बहुत कम लोग ही अपने रेजोल्यूशन को पूरा करने में कामयाब हो पाते हैं. चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ न्यू ईयर रेजोल्यूशन जिन्हें बहुत कम लोग ही पूरा कर पाते हैं.

1- शराब-सिगरेट छोड़ने का संकल्प

एक अनुमान के अनुसार, भारत में हर साल अधिकांश लोग नए साल पर शराब और सिगरेट छोड़ने का संकल्प लेते हैं. लगभग हर चार में से तीन भारतीय यह प्रण लेते हैं कि नए साल में वो सिगरेट और शराब छोड़ देंगे, लेकिन यह संकल्प साल का आगाज होते ही टूट जाता है. यह भी पढ़ें: Lucky Foods for 2021: नए साल में गुडलक के लिए करें इन चीजों का सेवन, क्योंकि साल 2020 के बाद हम सभी को है इसकी जरूरत

2- चाय पानी कर देंगे कम

हमारे आसपास कई ऐसे लोग हैं जो नए साल के लिए संकल्प लेते हैं कि वो चाय पीना कम कर देंगे, लेकिन हकीकत में ऐसा होता नहीं है. दरअसल, अधिकांश भारतीयों की सुबह की शुरुआत ही चाय या कॉफी से होती है, ऐसे में यह अपना संकल्प उस वक्त ही भूल जाते हैं जब उनके सामने चाय या कॉफी की गरमा-गरम प्याली आती है.

3- नहीं करेंगे किसी की बुराई

ऐसे कई लोग हैं जो ज्यादातर समय किसी न किसी की बुराई करते दिखते हैं. आपने भी कभी न कभी किसी की बुराई तो जरूर की होगी. ऐसे में अपनी इस आदत को बदलने के लिए कुछ लोग यह संकल्प लेते हैं कि नए साल से वो किसी की बुराई नहीं करेंगे, लेकिन वो आदत से इतने लाचार होते हैं कि साल की शुरुआत होने के साथ ही उनका यह संकल्प टूट जाता है.

4- लाइफस्टाइल में करेंगे बदलाव

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अधिकांश लोगों को खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण स्वास्थ्य संबंधी खतरे से जूझना पड़ता है. ऐसे में ज्यादातर लोग अक्सर यह संकल्प लेते हैं कि वो आने वाले साल में अपने लाइफस्टाइल में सकारात्मक परिवर्तन करेंगे. खानपान का ख्याल रखेंगे और रोज कसरत करेंगे, लेकिन इस संकल्प को पूरा कम ही लोग कर पाते हैं. यह भी पढ़ें: Happy New Year In Advance 2021 Wishes: हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस! इन WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं

5- सोशल मीडिया पर नहीं बिताएंगे ज्यादा समय

डिजिटल युग में दिनभर और रातभर लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. इसका साइडइफेक्ट भी देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर अपना ज्यादा समय बिताने वाले लोग नए साल से पहले यह संकल्प जरूर लेते हैं कि वो दिनभर में 2 घंटे से ज्यादा का समय नहीं बिताएंगे, लेकिन न्यू ईयर पार्टी की तस्वीरें पोस्ट करने के बाद उनकी निगाहें लाइक्स और कमेंट्स पर ही टिकी रहती हैं. पहले दिन ही अधिकांश लोग इस संकल्प को तोड़ देते हैं.

गौरतलब है कि इनके अलावा लोग अपने गुस्से को कंट्रोल करने, खुद के लिए समय निकालने और फालतू के कामों में अपना समय बर्बाद न करने का संकल्प लेते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही अपने रेजोल्यूशन को पूरा कर पाते हैं. बहरहाल, अगर आप भी ऐसा कोई संकल्प ले रहे हैं तो उसे पूरा करने और रेजोल्यूशन पर खरा उतरने की कोशिश करें.