Navratri 2020 Colours Calendar For 9 Days: शारदीय नवरात्रि  में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए जानें किस दिन पहनें किस रंग के कपड़े
नवरात्रि कलर्स 2020 (Photo Credits: File Image)

Sharad Navratri 2020 Colours Calendar For 9 Days: नवरात्रि का पर्व (Navratri Festival) यानी मां दुर्गा (Goddess Durga) के नौ स्वरुपों की उपासना का पर्व, जो जल्दी ही शुरु होने वाला है. इस साल शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) का पर्व 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और समापन 25 अक्टूबर 2020 को होगा. मां दुर्गा (Maa Durga) के तमाम भक्त नवरात्रि के नौ दिनों तक व्रत रखकर पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ उनके सभी नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना करते हैं. नवरात्रि के दौरान हर दिन देवी दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की पूजा की जाती है. इसके साथ ही इस दौरान हर रोज अलग-अलग रंग के परिधानों का उपयोग किया जाता है. नवरात्रि के नौ दिनों में नौ रंगों (Nine Colours of Navtari) का विशेष महत्व बताया जाता है. खासकर महिलाएं नवरात्रि में हर दिन विशिष्ट रंग के कपड़े पहनती हैं. माना जाता है कि इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती हैं.

हालांकि शारदीय नवरात्रि में अभी दो हफ्ते का समय बाकी है, लेकिन लोग अभी से नवरात्रि 2020 के नौ रंगों की लिस्ट तलाशने में जुट गए हैं. अगर आप भी शारदीय नवरात्रि के नौ रंगों की लिस्ट तलाश रहे हैं तो आपको चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए नौ दिन के नौ अलग-अलग रंगों की पूरी लिस्ट तिथि वार लेकर आए हैं. यह भी पढ़ें: Sharad Navratri 2020: महाराष्ट्र में इस साल शारदीय नवरात्रि में डांडिया व गरबा कार्यक्रम पर बैन, घर पर मां दुर्गा की 2 फीट और पंडालों में 4 फीट से कम की मूर्तियों को रखने की अनुमति

शारदीय नवरात्रि 2020 के नौ रंग

नवरात्रि 2020 के नौ रंग (Photo Credits: File Image)

शारदीय नवरात्रि के पर्व को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दौरान पंडालों और भक्तों के घरों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं और नौ दिनों तक लगातार उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. यह भी पढ़ें: Durga Puja 2020: यूपी में लगेंगे दुर्गा पूजा के पंडाल, योगी सरकार ने अनलॉक-5 में दी अनुमति, जानिए गाइडलाइंस

नवरात्रि का हर दिन देवी के अलग-अलग स्वरूप को समर्पित है, इसलिए अलग-अलग दिन के अनुसार महिलाएं विशेष रंग के कपड़े पहनती हैं. बहरहाल, हमें उम्मीद है कि नवरात्रि 2020 के रंगों की यह लिस्ट आपके काम आएगी और आप इसके अनुसार अपने उत्सव के हर दिन को खास बनाने की तैयारी कर सकेंगे.