मुंबई, 29 सितंबर. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Outbreaks in India) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामलों की संख्या में कोई कमी नहीं आयी है.इस खतरनाक वायरस की वैक्सीन जब तक भारतीय बाजार में नहीं आती है तब तक इससे राहत नहीं मिलने वाली है. कोरोना केस को लेकर देश में महाराष्ट्र (Maharashtra) टॉप पर बना हुआ है. कोरोना के चलते हर सेक्टर को नुकसान पहुंचा है. साथ ही कई तरह की पाबंदियां लोगों पर लगाई गई हैं. जिसमें धार्मिक कार्यक्रमों में रोक सहित कई अन्य का समावेश है. इसी बीच महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि इस साल नवरात्रि में डांडिया और गरबा पर रोक लगाई गई है.
बता दें कि महाराष्ट्र में इस साल शारदीय नवरात्रि में डांडिया व गरबा कार्यक्रम पर रोक लगाने का फैसला किया गया है. साथ ही सूबे के गृह विभाग ने घर पर मां दुर्गा की 2 फीट और पंडालों में 4 फीट से कम की मूर्तियों को रखने की अनुमति दी गई है. यह भी पढ़ें-Coronavirus In Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना का तांडव, एक दिन में सर्वाधिक 18,105 नए केस, COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 8,43,844 हुई
ANI का ट्वीट-
Everyone observing festivities to abide by all guidelines issued in view of #COVID19. Idols at home cannot be higher than 2 feet & those at pandals have to be under 4 feet. Garbha & dandiya events will not be held: Maharashtra Home Department's guidelines for Navratri festivities
— ANI (@ANI) September 29, 2020
वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना के 2 लाख 65 हजार सक्रिय केस हैं. राहत की खबर यह है कि 10 लाख 49 हजार 947 लोग कोविड-19 का इलाज कराकर ठीक हुए हैं. जबकि 35 हजार 751 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से जान चली गई है. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 61 लाख 45 हजार 292 हो गई है. साथ ही इस खतरनाक वायरस के चलते 96 हजार 318 लोगों की मौत हुई है.