Is 7 July 2025 Public Holiday? क्या 7 जुलाई को रहेगा पब्लिक हॉलिडे? मुहर्रम कब और कैसे तय होती है इसकी तारीख
मुहर्रम 1447 (Photo Credits: File Image)

Is 7 July 2025 Public Holiday? मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना होता है और इसे हिजरी नववर्ष (Islamic New Year) के रूप में भी जाना जाता है. यह महीना मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद पवित्र होता है. खासकर मुहर्रम के पहले दस दिन शोक और मातम के रूप में मनाए जाते हैं. यह समय इमाम हुसैन (पैगंबर मोहम्मद के नाती) की करबला की लड़ाई में शहादत को याद करने के लिए होता है. मुहर्रम का दसवां दिन अशूरा कहलाता है, जो भारत समेत कई देशों में सरकारी अवकाश के रूप में घोषित किया जाता है.

इस्लामी कैलेंडर चंद्र आधारित होता है, इसलिए मुहर्रम की शुरुआत और अशूरा की तारीख हर साल बदलती रहती है.अगर मुहर्रम 27 जून को शुरू होता है, तो अशूरा 6 जुलाई को पड़ेगा. अगर मुहर्रम 28 जून को शुरू होता है, तो अशूरा 7 जुलाई को मनाया जाएगा. भारत में 27 या 28 जून 2025 से मुहर्रम शुरू होने की संभावना है. इसलिए अशूरा 6 या 7 जुलाई को हो सकता है.

क्या 7 जुलाई 2025 को छुट्टी है?

नहीं, 7 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय स्तर पर सार्वजनिक छुट्टी घोषित नहीं की गई है. मुहर्रम की तारीख भारत में चांद देखने पर तय होती है, और इसके बाद ही राज्य सरकारें अपने-अपने हिसाब से छुट्टियों की घोषणा करती हैं. इसका मतलब ये है कि छुट्टी 6 या 7 जुलाई को हो सकती है, लेकिन इसकी अंतिम पुष्टि चंद्र दर्शन के बाद ही होगी.

अशूरा का महत्व

अशूरा, यानी मुहर्रम का 10वां दिन, शिया और सुन्नी मुसलमानों के लिए गहरा धार्मिक और भावनात्मक महत्व रखता है. शिया समुदाय इस दिन मातम करता है, ताजिए निकालते हैं और इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद करते हैं. सुन्नी समुदाय इस दिन रोजा रखते हैं और इबादत करते हैं.