Mauni Amavasya 2021: यूपी के प्रयागराज और वाराणसी में मौनी अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई पवित्र डुबकी, देखें तस्वीरें
संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी (Photo Credits-ANI Twitter)

प्रयागराज, 11 फरवरी 2021. मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya 2021) को हिंदू धर्म में विशेष अहमियत है. पंचांग की गणना के मुताबिक माघ अमावस्या की तिथि का आरंभ सुबह ही हो गया है. इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) और वाराणसी (Varanasi) में श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई है. प्रयागराज में फायर ब्रिगेड की 13 टीमें और 5000 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है. जिससे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

बता दें कि यूपी पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि सबसे बड़ा स्नान मौनी अमावस्या आज शुरू हो गया.  इसके साथ ही  12 बजे रात से ही बड़ी संख्या में लोग स्नान करके जा रहे हैं. मेले में फायर ब्रिगेड की 13 टीमें और 5000 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है. वहीं साल 2019 में मौनी अमावस्या के दिन 5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी. यह भी पढ़ें- Mauni Amavasya: मौनी अमावस्या पर बना है यह दुर्लभ संयोग, जानिए इस दिन मौन रहना और गंगा में डुबकी लगाना क्यों माना जाता है खास

ANI का ट्वीट-

वहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान किया. एक श्रद्धालु ने बताया कि आज हिंदुओं के लिए बड़ा पर्व है और स्नान है. आज के दिन मौन रहकर सभी स्नान करते हैं, मां गंगा जी सबको प्यार और सबको सद्बुद्धि दे.