Maharashtra Day 2019: हर साल एक मई को महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day) मनाया जाता है. 1 मई 1960 को मराठी बोलने वालों के लिए बंबई प्रेसीडेंसी में से महाराष्ट्र (Maharashtra) को अलग राज्य का दर्जा दिया गया. गुजराती और कच्छी भाषा बोलने वालों को गुजरात (Gujrat) राज्य दिया गया. इस दिन को महाराष्ट्र में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. हर साल 1 मई के दिन महाराष्ट्र सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल, कार्यालय, कंपनियां और दफ्तर बंद होते हैं. इस दिन महाराष्ट्र में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. महाराष्ट्र दिवस पर सरकार द्वारा एक परेड भी निकाली जाती है. जिसमें मराठी संस्कृति की झलक दिखाई देती है. इस परेड का आयोजन शिवाजी पार्क में किया जाता है.
आजादी के बाद देश में ज्यादातर प्रांतीय राज्यों को बॉम्बे प्रांत से जोड़ दिया गया था. उस वक्त बॉम्बे में मराठी और गुजराती बोलने वाले लोग ज्यादा रहते थे. भाषा के आधार पर लोगों में अलग राज्य की मांग उठने लगी. मराठी लोग अलग राज्य मांगने लगे और गुजराती अलग. इसके लिए बहुत सारे आंदोलन किए गए. जिसके बाद 1 मई 1960 को महाराष्ट्र और गुजरात राज्य का गठन किया गया. गठन से पहले महाराष्ट्र और गुजरात दोनों एक ही राज्य के रूप में जाने जाते थे. इस दिन आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ये मैसेजेस और विशेस भेजकर महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
मराठी होने पर गर्व है,
हमें महाराष्ट्र पर गर्व है ...
महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं
महाराष्ट्र की यशो गाथा...
धरती माता के चरण में झुकाएं माथा...
महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं
पत्थर बनूंगा तो सहयाद्री का बनूंगा...
मिट्टी बनूंगा तो महाराष्ट्र की मिट्टी बनूंगा...
तलवार बनूंगा तो भवानी मां का बनूंगा...
महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं
पुनर्जन्म मिला तो महाराष्ट्र में ही जन्म लूंगा...
इस मिट्टी पर जन्में वीरों की तरह शूरवीर बनूंगा...
महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं
धन्य है महाराष्ट्र की मिट्ठी...
कोटी-कोटी नमन महाराष्ट्र की पवित्र धरती को...
महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं
आपको बता दें कि राजनीति में महाराष्ट्र राज्य की अहम भूमिका है. इस राज्य में कुल 228 विधानसभा सीटें हैं. वहीं लोकसभा की 543 सीटों में 48 सीटें और राज्यसभा की 19 सीटें महाराष्ट्र की हैं.