
Mahakavi Kalidas Diwas 2025 Quotes in Hindi: महाकवि कालिदास (Mahakavi Kalidas) को सर्वकालिक महानतम संस्कृत कवि और नाटककार माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को महाकवि कालिदास दिवस मनाया जाता है, जबकि अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से इस साल 26 जून 2025 को महाकवि कालिदास दिवस (Mahakavi Kalidas Diwas) मनाया जा रहा है. इस दिन कालिदास के साहित्यों, उनके कार्यों और योगदान को याद किया जाता है. भारत के श्रेष्ठ कवियों में शुमार महाकवि कालिदास ने भारत की पौराणिक कथाओं और दर्शन को आधार मानकर सुंदर, सरल और अलंकार युक्त भाषा में अपनी रचनाएं कीं. उनके साहित्यिक ज्ञान का कोई वर्णन नहीं किया जा सकता है. कालिदास की उपमाएं बेमिसाल हैं और उनके ऋतु वर्णन अद्वितीय हैं.
कहा जाता है कि कालिदास अपने प्रारंभिक जीवन में अशिक्षित और मूर्ख थे, लेकिन जब उनकी अयोग्यता के कारण उनकी पत्नी ने उनका अपमान किया और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया, तब उन्होंने अपनी क्षमताओं का विस्तार किया और एक दिन देश के महान कवि कालिदास बन गए. महाकवि कालिदास दिवस पर आप इन शानदार कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.










गौरतलब है कि महाकवि कालिदास ने अपना पूरा जीवन विभिन्न विषयों पर संस्कृत कविताएं लिखने में बिताया. उनके कविता संग्रह आसपास की सुंदरता पर आधारित हैं. उन्होंने समाज की कुछ बेहतरीन रचनाएं लिखी थीं, जिनमें से मेघदूत काफी चर्चित है. मेघदूत दुनिया की सबसे महान कविताओं में से एक मानी जाती है. उनके लेखन ने कई लोगों को प्रभावित किया, इसलिए उनके लेखन का संस्कृत भाषा से अंग्रेजी में अनुवाद किया गया. कहा जाता है कि महाकवि कालिदास मां काली के परम उपासक थे.