Latest Mehndi Design For Eid ul-Fitr 2024: रमजान ईद (Ramzan Eid) को ईद-उल-फितर (Eid ul-Fitr) , ईद-अल-फितर (Eid al-Fitr) और मीठी ईद (Meethi Eid) के नाम से जाना जाता है. ईद का त्योहार रमजान के पवित्र महीने के अंत का प्रतीक है, जिसे हिजरी कैलेंडर के 10वें महीने शव्वाल की पहली तारीख को मनाया जाता है. हालांकि ईद से पहले चांद रात को दुनिया भर के मुसलमान ईद के चांद का दीदार करते हैं. चांद रात (Chand Raat) को चांद का दीदार होने के बाद से लोग चांद रात और ईद की मुबारकबाद (Eid Mubarak) देने में व्यस्त हो जाते हैं. बेशक ईद की तैयारियां कई दिन पहले से ही शुरु हो जाती हैं, इस दिन का जश्न मनाने के लिए लोग जमकर खरीदारी करते हैं. महिलाओं का नए कपड़ों से लेकर अपने सजने-संवरने की चीजों पर खास फोकस होता है. इसके साथ ही इस पर्व के जश्न में चार चांद लगाने के लिए मेहंदी (Mehndi) के खूबसूरत डिजाइन्स से हथेलियों को सजाया जाता है.
ईद-उल-फितर का जश्न मनाने के लिए महिलाएं अपने हाथों और पैरों में मेहंदी के सुंदर डिजाइन्स रचाती हैं. इसके लिए कई दिन पहले से ही वो मेहंदी के खूबसूरत और लेटेस्ट डिजाइन्स की तलाश में जुट जाती हैं. अगर आप भी ईद की खुशियों में चार चांद लगाना चाहती हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं ईद-उल-फितर के लिए लेटेस्ट और यूनिक मेहंदी डिजाइन्स, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं.
रमजान के लिए सिंपल मेहंदी
यह भी पढ़ें: Ramzan Eid 2024 Mehndi Designs: मेहंदी बिना अधूरा है ईद का त्योहार, हाथों पर लगाएं ये लेटेस्ट और मनमोहक डिजाइन्स
यूनिक चांद वाली मेहंदी
अपर हैंड के लिए अरेबिक मेहंदी
फ्रंट हैंड के लिए अरेबिक डिजाइन
ईद स्पेशल मेहंदी डिजाइन
ईद के लिए ईजी स्टाइलिश मेहंदी
ईद के लिए यूनिक मेहंदी डिजाइन्स
View this post on Instagram
इस्लाम धर्म के अनुसार, ईद मनाने से पहले मुस्लिम समुदाय के लिए ईद का चांद देखना जरूरी होता है. ऐसी मान्यता है कि शरीयत में अपनी आंखों से देखने और गवाही से ही सुबूत का एतबार है, इसलिए ईद से पहले लोग चांद का दीदार करना नहीं भूलते हैं. रमजान के आखिरी दिन चांद देखने के बाद अगले दिन ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. नए कपड़े पहनकर लोग सुबह नमाज अदा करते हैं, फिर एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं. ईद पर मीठी सेवईयां और स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं, साथ ही गरीबों को दान दिया जाता है.