Krishna Janmashtami 2020 Celebration Live Streaming: जगत के पालनहार भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के आठवें अवतार भगवान श्रीकृष्ण (Shri Krishna) की भक्ति में पूरा देश डूबा हुआ है, क्योंकि पिछले साल की तरह इस साल भी कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का त्योहार दो दिनों तक मनाया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में जहां 11 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई गई तो कई हिस्सों में आज कान्हा का जन्मोत्सव (Kanha Janmotsav) मनाया जा रहा है. वैसे तो देश के तमाम कृष्ण मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया जाता है, लेकिन कान्हा की जन्मस्थली मथुरा (Mathura) में इसका नजारा देखते ही बनता है. मथुरा में कान्हा के जन्मोत्सव को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं श्रीकृष्ण की द्वारका (Dwarka) नगरी में भी कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव देखते ही बनता है. हालांकि इस साल कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते तमाम कृष्ण भक्त मथुरा और द्वारका में जाकर श्रीकृष्ण के दर्शन करने में असमर्थ हैं, लेकिन आप घर बैठे मथुरा और द्वारका से कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव का नजारा लाइव (Krishna Janmashtami Celebration Live) जरूर देख सकते हैं.
जी हां, कोरोना संकट के बीच आप घर बैठे श्रीकृष्ण की जन्मस्थली और उनकी भव्य नगरी द्वारका से कान्हा के जन्मोत्सव के साक्षी बन सकते हैं. आप डीडी नेशनल चैनल के अलावा दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल http://youtube.com/DoordarshanNational पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए कान्हा के जन्मोत्सव का मथुरा और द्वारका से (Live Streaming From Mathura And Dwarka) लाइव नजारा देख सकते हैं. इतना ही नहीं आप श्रीकृष्ण के दर्शन का लाभ भी घर बैठे ही पा सकते हैं. यह भी पढ़ें: Happy Janmashthami 2020 Messages & Images: कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर दोस्तों-रिश्तेदारों को इन प्यारे हिंदी Facebook Greetings, GIF Wishes, HD Images, WhatsApp Stickers, Wallpapers के जरिए दें बधाई
मथुरा और द्वारका से कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव देखें लाइव-
नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की...
MUST WATCH -
Janmashtami Celebrations from #Mathura & #Dwarka, Wednesday, 12th August from 11:25 pm LIVE on
DD National & Live-Stream on https://t.co/XSIufeHPpi #HappyJanmashtami #Janmashtami pic.twitter.com/I4ht0fv16w
— Doordarshan National (@DDNational) August 11, 2020
हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी का विशेष महत्व बताया जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान विष्णु ने वासुदेव और माता देवकी की आठवीं संतान श्रीकृष्ण के रूप में आठवां अवतार लिया था. इस दिन लोग श्रीकृष्ण के लिए व्रत रखते हैं, घरों और मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है. यह भी पढ़ें: Happy Dahi Handi 2020 Wishes: दही हांडी की अपनों को दें शुभकामनाएं, इन प्यारे WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, HD Images, Quotes, SMS, Wallpapers के जरिए मनाएं बाल कृष्ण की लीलाओं का उत्सव
अष्टमी तिथि की मध्यरात्रि में जब श्रीकृष्ण का प्राकट्य होता है तो उनके बाल गोपाल स्वरूप का अभिषेक किया जाता है, उन्हें वस्त्र, मोरपंख, बांसुरी और आभुषण धारण करवाए जाते हैं. श्रीकृष्ण का अद्भुत श्रृंगार किए जाने के बाद उन्हें माखन-मिश्री का भोग अर्पित किया जाता है. रात्रि जागरण कर श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान किया जाता है.