Islamic New Year 2025: इस्लामी नववर्ष मुबारक! अपनों संग शेयर करें ये हिंदी Wishes, Quotes, Messages, Greetings
दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा मुहर्रम के पहले दिन को इस्लामी नववर्ष यानी इस्लामिक न्यू ईयर के तौर पर मनाया जाता है. इस्लामी नववर्ष यानी इस्लामिक न्यू ईयर के दिन इस्लाम धर्म के लोग अपने परिवार और प्रियजनों के साथ मिलकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. इसके साथ ही लोग मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं और नए साल की अपनों को बधाई देते हैं.