Rose Day 2019 Gift Ideas: रोज डे को स्पेशल बनाने के लिए पार्टनर को गुलाब के साथ दें ये खास गिफ्ट, देखें लिस्ट
हैप्पी रोज डे 2019 (File Image)

Rose Day 2019 Gift Ideas: फरवरी (February) प्यार का महीना (Month Of Love) होता है, जिसका इंतजार लगभग हर कोई करता है. इस महीने में वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) और वैलेंटाइन डे (Valentine Day) को सेलिब्रेट करने को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिलता है. फरवरी महीने की शुरुआत होते ही युवाओं को इस बात की चिंता सताने लगती है कि वो अपने पार्टनर का दिल जीतने के लिए आखिर उसे तोहफे (Gift) में क्या दें? 7 फरवरी यानी आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और इस सप्ताह का पहला दिन रोज डे (Rose Day) है. रोज डे पर लड़के-लड़कियां एक-दूजे को गुलाब (Rose)का फूल देते हैं और उनके प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं.

रोज डे के मौके पर ज्यादातर युवा अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देते हैं, लेकिन अगर आप रोज डे को खास और यादगार बनाना चाहते हैं तो फिर रोज डे पर गुलाब के फूलों के साथ कोई ऐसा तोहफा दें, जिससे आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड खुशी से झूम उठे. इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास गिफ्ट आइडियाज, जो आपके बेहद काम आ सकते हैं. यह भी पढ़ें: Happy Rose Day 2019: रोज डे पर इस रंग का गुलाब देकर पार्टनर से कहें अपने दिल की बात, यह दिन बन जाएगा आपके लिए बेहद खास

1- सोने का गुलाब

बेशक रोज डे के मौके पर अलग-अलग रंगों के गुलाब से बाजार गुलजार नजर आते हैं. ये गुलाब जब ताजे होते हैं तो बेहद खूबसूरत नजर आते हैं, लेकिन ये बहुत जल्दी मुरझा भी जाते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके प्यार की तरह आपका तोहफा भी हमेशा तरोताजा रहे, इसके लिए आप रोज डे पर अपने पार्टनर को सोने का गुलाब यानी गोल्ड रोज गिफ्ट कर सकते हैं.

2- रोज शेप चॉकलेट

रोज डे पर आप अपने दिल की बात पार्टनर से कहने के लिए लाल गुलाब तो देते ही हैं और इस रिश्ते को मिठास के साथ शुरु करने लिए युवा गुलाब के साथ चॉकलेट भी देते हैं, लेकिन अगर आप इस रोज डे को खास और यादगार बनाना चाहते हैं तो अपने पार्टनर को रोज शेप चॉकलेट गिफ्ट करें. गुलाब के आकार के चॉकलेट से आप इस दिन को और भी खास बना सकते हैं.

3- रोज स्वीट डिश

पार्टनर के लिए इस रोज डे को स्पेशल बनाने के लिए आप उन्हें डिनर या लंच डेट पर ले जा सकते हैं. इस मौके पर आप उन्हें गुलाब के आकार वाली कोई स्वीट डिश ऑफर करके अपने दिल के जज्बात जाहिर कर सकते हैं. रोज डे पर रोज स्वीट डिश को टेस्ट करके आपके पार्टनर को आप पर यकीनन प्यार आ जाएगा. यह भी पढ़ें: Happy Rose Day 2019 Wishes: गुलाब के फूलों के साथ अपने पार्टनर को WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings के जरिए भेजें ये प्यार भरे मैसेजेस और कहें हैप्पी रोज डे

4- रोज परफ्यूम

रोज डे पर अपने प्यार भरे रिश्ते में गुलाब जैसी महक बिखेरने के लिए आप अपनी पार्टनर को गुलाब के साथ गुलाब की खुश्बू वाला परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं. इसकी महक न सिर्फ आपकी पार्टनर को पसंद आएगी, बल्कि इससे आपका रोज डे भी स्पेशल बन जाएगा.

5- रोज शेप ज्वेलरी

बेशक गुलाब के फूलों से आप अपने पार्टनर के सामने दिल की बात कह सकते हैं, लेकिन अगर आप उनका दिल जीतना चाहते हैं तो रोड डे पर आप उन्हें रोज शेप वाले इयरिंग, पेंडेंट या कोई और ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं. यकीन मानिए इस तोहफे से आप अपनी पार्टनर का दिल जीत लेंगे.