Happy Rose Day 2019: रोज डे पर इस रंग का गुलाब देकर पार्टनर से कहें अपने दिल की बात, यह दिन बन जाएगा आपके लिए बेहद खास
रोज डे 2019 (Photo credits: File Image)

Happy Rose Day 2019: वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि आज यानी सात फरवरी से वैलेंटाइन वीक (valentine Week) की शुरुआत हो गई है. वैलेंटाइन डे के अलावा वैलेंटाइन वीक का पूरा एक हफ्ता प्रेमी जोड़ों (Love Birds) और युवाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दौरान वो अपने पार्टनर से दिल के जज्बात बयां करने के लिए बहुत सारे जतन करते हैं. इस सप्ताह का पहला दिन रोज डे (Rose Day) होता है और इसी दिन लव बर्ड्स एक-दूसरे को गुलाब (Rose) का फूल देते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं. जो लोग सिंगल है वो भी इस दिन किसी खास को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.

रोज डे को आप अपनी प्रेमिका के अलावा दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी सेलिब्रेट कर सकते हैं. गुलाब का फूल आपके दिल की भावनाओं को दूसरों के सामने बयां करने के लिए काफी है, ऐसे में अगर आप वैलेंटाइन डे पर किसी को गुलाब का फूल देकर इंप्रेस करना चाहते हैं तो इससे पहले यह जान लेना जरूरी है कि आपको किसे किस रगं का फूल देना चाहिए, क्योंकि हर रंग के गुलाब में अलग-अलग भावनाएं छुपी हुई हैं. यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2019 Gift Ideas: वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को दें ये खास तोहफे, देखें कौन सा गिफ्ट रहेगा आपके लिए बेस्ट

लाल गुलाब- प्यार के लिए

रोज डे के दिन गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड एक-दूसरे को गुलाब का फूल देते हैं और प्यार का इजहार करते हैं. अगर आप किसी लड़की से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो उसे रोज डे पर लाल गुलाब दें. लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इजहार-ए-मोहब्बत के लिए रोज डे पर अपनी प्रेमिका को लाल गुलाब दें.

पीला गुलाब- दोस्ती के लिए

रोज डे सिर्फ प्रेमी जोड़ों के लिए ही खास नहीं है, बल्कि इसे किसी के साथ भी मनाया जा सकता है. रोज डे आप अपने दोस्तों, करीबियों के साथ भी मना सकते हैं. अगर आप किसी से दोस्ती करना चाहते हैं तो रोज डे पर उसे पीला गुलाब दें. पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक है.

सफेद गुलाब- शांति का प्रतीक

रोज डे दुश्मनी को भुलाकर दोस्ती करने का दिन है, इसलिए अगर आपकी किसी से लड़ाई हुई है तो यह फिर से दोस्ती करने का एक अच्छा दिन है. रोज डे पर सफेद रंग का गुलाब देकर आप किसी को सॉरी बोल सकते हैं या फिर इससे किसी को बेस्ट विशेज दे सकते हैं. सफेद गुलाब को शांति का प्रतीक माना जाता है. यह भी पढ़ें: Valentine's Week 2019: 7 फरवरी से शुरु हो रहा है वैलेंटाइन वीक, यहां देखें किस दिन मनाया जाएगा कौन सा डे?

पिंक गुलाब- थैंक्स बोलने के लिए

अपनी फिलिंग्स को किसी के सामने जाहिर करने के अलावा रोज डे पर आप गुलाब के फूलों को देकर थैंक्स भी बोल सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको पिंक रंग का गुलाब देना होगा. दरअसल, पिंक रंग का गुलाब किसी को तभी दिया जाता है जब आप उसे थैंक्स कहना चाहते हों.

ऑरेंज गुलाब- जज्बात जाहिर करने के लिए

गुलाब के फूल देकर आप बिना कुछ कहे अपने जज्बात जाहिर कर सकते हैं. अगर आप किसी से अपने दिल की बात या अपने जज्बात जाहिर करना चाहते हैं, लेकिन बोलने से कतराते हैं तो इस रोज डे आप ऑरेंज गुलाब का फूल देकर अपने जज्बात जाहिर कर सकते हैं. ऑरेंज गुलाब जज्बात जाहिर करने के लिए दिया जाता है.