Children's Day 2019 Greetings In Hindi: 14 नवंबर के दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती (Pandit Jawahar Lal Nehru Jayanti) मनाई जाती है, जिसे बाल दिवस (Bal Diwas) के तौर पर जाना जाता है. बच्चों को समर्पित चिल्ड्रेन्स डे (Children's Day) हर साल बहुत जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. बाल दिवस पर स्कूलों में बच्चों के लिए कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस दिन बच्चे प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं. बच्चों को इस दिन चॉकलेट मिठाइयां और गिफ्ट्स भी दिए जाते हैं. दरअसल, पंडित जवाहरलाल नेहरू को नन्हे बच्चों से बहुत प्यार और लगाव था. बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरू कहकर संबोधित करते थे. बच्चों के प्रति उनके प्रेम और लगाव को देखते हुए ही उनके जन्मदिवस के दिन बाल दिवस मनाया जाता है.
बाल दिवस यानी चिल्ड्रेन्स डे देश के सभी बच्चों के लिए बहुत मायने रखता है. आप भी इस दिन अपनी बचपन की सुनहरी यादों को ताजा कर सकते हैं. इन शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक मैसेजेस, फोटो एसएमएस, कोट्स, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भेजकर बाल दिवस की शुभकामनाएं दें और अपने बचपन की यादें ताजा करें.
1- आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
बच्चे होते हैं मन के सच्चे,
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे.
हैप्पी बाल दिवस यह भी पढ़ें: Happy Children's Day 2019 Messages: बाल दिवस के खास मौके पर इन प्यारे हिंदी WhatsApp Status, Facebook Greetings, GIF Images, Photo SMS और Wallpapers के जरिए दें दोस्तों व रिश्तेदारों को शुभकामनाएं
2- खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था,
थक हार के आना स्कूल से,
पर खेलने तो जरूर जाना था.
हैप्पी बाल दिवस
3- रोने की वजह ना थी,
ना हंसने का बहाना था,
क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था.
हैप्पी बाल दिवस यह भी पढ़ें: Jawaharlal Nehru Jayanti 2019: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 130वीं जयंती, बाल दिवस पर पढ़ें उनके ये प्रेरणादायक विचार
4- सबके मन को भाते चाचा नेहरु,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु,
दिल में भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार.
हैप्पी बाल दिवस
5- चाचा जी के हम हैं बच्चे प्यारे,
मां-बाप के राज दुलारे,
आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस,
आओ मिलकर मनाएं बाल दिवस.
हैप्पी बाल दिवस
6- देश की प्रगति का हम हैं आधार,
हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार.
हैप्पी बाल दिवस यह भी पढ़ें: Happy Children's Day 2019 Messages: बाल दिवस पर ये प्यारे हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Photo SMS, GIF Images, Wallpapers भेजकर दें शुभकामनाएं
गौरतलब है कि बाल दिवस सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में मनाया जाता है. भारत में जहां बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है तो वहीं कई देशों में 1 जून को यह दिवस मनाया जाता है, जबकि हर साल 20 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय चिल्ड्रेन्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन बच्चों के लिए कई रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं और इस खास अवसर पर सोशल मीडिया पर लोग बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए एक-दूसरे को बधाई देते हैं.