Happy Children's Day 2019 Messages In Hindi: 14 नवंबर का दिन देशभर के तमाम नन्हे बच्चों के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इस दिन बाल दिवस (Bal Diwas) बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. दरअसल, 14 नवंबर को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) की जयंती मनाई जाती है और उनकी जयंती को पूरे देश में बाल दिवस (Children's Day) के रूप में मनाया जाता है. पंडित जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार और लगाव था. उनके इसी स्नेह और लगाव के कारण बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर बुलाया करते थे. चाचा नेहरू को बच्चों और गुलाब के फूलों से विशेष लगाव था. जवाहर लाल नेहरू का विचार था कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य है, इसलिए उन्हें पोषित और शिक्षित बनाना चाहिए.
बच्चों के लिए चाचा नेहरू के महान विचार और उनके विशेष लगाव के कारण ही उनके जन्मदिवस के दिन बाल दिवस मनाने का फैसला किया था. यह बच्चों के लिए बेहद खास दिन है, इसलिए इस दिन अपने दोस्तों और प्रियजनों को इन प्यारे वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, वॉलपेपर्स और एसएमएस के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है.
बाल दिवस की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Jawaharlal Nehru Jayanti 2019: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 130वीं जयंती, बाल दिवस पर पढ़ें उनके ये प्रेरणादायक विचार
2- बचपन है ऐसा खजाना,
आता है न जो दोबारा,
मुश्किल है इसको भुलाना,
वो खेलना, कूदना और खाना,
मौज-मस्ती में बलखाना.
बाल दिवस की शुभकामनाएं
3- चाचा नेहरू तुझे सलाम,
अमन शांति का दे पैगाम,
जग को जंग से तूने बचाया,
हम बच्चों को भी मनाया,
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम,
चाचा नेहरू तुझे सलाम.
बाल दिवस की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Happy Children's Day 2019 Messages: बाल दिवस पर ये प्यारे हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Photo SMS, GIF Images, Wallpapers भेजकर दें शुभकामनाएं
4- मैडम आज ना डांटना हमको,
आज हम खेलेंगे और गाएंगे,
साल भर हमने किया इंतजार,
आज हम बाल दिवस मनाएंगें.
बाल दिवस की शुभकामनाएं
5- फूलों के जैसे महकते रहो,
पंछी के जैसे चहकते रहो,
सूरज की भांति चमकते रहो,
तितली के जैसे मचलते रहो,
मम्मी डैडी का आदर करो,
सुंदर भावों से मन को भरो,
ये है हमारी शुभकामना,
हंसते रहो, मुस्कुराते रहो.
बाल दिवस की शुभकामनाएं
6- बचपन में सबसे ज्यादा पूछा गया एक सवाल,
बड़े होकर क्या बनना है?
अब जाकर जवाब मिला कि फिर से बच्चा बनना है.
बाल दिवस की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Happy Children's Day 2019 Wishes: बाल दिवस पर इन अनोखे हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Photo SMS, GIF Images, Wallpapers भेजकर दें बधाई
गौरतलब है कि बाल दिवस के खास मौके पर बच्चों के लिए खास कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. बच्चों के स्कूलों में बाल दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. बाल दिवस चाचा नेहरू को श्रद्धांजलि और बच्चों के लिए विचारों व देश की प्रगति में उनके योगदान के लिए एक श्रद्धांजलि है. यह दिवस बच्चों के कल्याण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है.