Jawaharlal Nehru 130th Birth Anniversary: देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) का जन्म 14 नवंबर 1889 को इलाहाबाद (Allahabad) में हुआ था. इस साल पंडित जवाहरलाल नेहरू की 130वीं जयंती (Jawaharlal Nehru 130th Birth Anniversary) मनाई जा रही है. उनके जन्मदिन को चिल्ड्रेन्स डे (Children's Day) यानी बाल दिवस (Bal Diwas) के तौर पर मनाया जाता है. नेहरू जी ने साल 1930 और 1940 के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी. पंडित जवाहर लाल नेहरू बच्चों में खासे प्रिय थे. उन्हें बच्चों से बहुत स्नेह व लगाव था और बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे. स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ वो एक विद्वान और लेखक भी थे. उनका कहना था कि हम वास्तविकता में क्या हैं यह उससे कही ज्यादा मायने रखता है कि लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं.
नेहरू जी का कहना था कि आज के बच्चे कल के भारत का निर्माण करेंगे. हम बच्चों का किस तरह से पालन-पोषण करते हैं, यह देश के भविष्य के बारे में बताता है. उनके विचार लोगों के जीवन को प्रेरणा देते हैं. चलिए जवाहरलाल नेहरू की 130वीं जयंती पर जानते हैं उनके कुछ प्रेरणादायक विचार (Inspirational Quotes of Pandit Jawaharlal Nehru).
1- जीवन में डर के अलावा खतरनाक व बुरा और कुछ भी नहीं है.
2- हमें असफलता तभी मिलती है जब हम अपने उद्देश्य, आदर्श और सिद्धांतो को भूल जाते हैं.
3- हम वास्तविकता में क्या हैं यह अधिक मायने रखता है, बजाय इसके कि लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं.
4- जो व्यक्ति हमेशा अपने ही गुणों का बखान करता है वो सबसे कम गुणी होता है.
5- हमारी नागरिकता देश की सेवा में ही निहित है.
6- तथ्य तो तथ्य होता है, आपके पसंद न करने पर गायब नहीं हो जाएगा.
पंडित जवाहरलाल नेहरू कश्मीर के एक प्रवासी पंडित परिवार से थे. उनके पिता पंडित मोतीलाल नेहरू पेशे से वकील थे और उनकी माता का नाम स्वरूप रानी था. साल 1916 में उनका विवाह कमला नेहरू से हुआ था. शादी के एक साल बाद इंदिरा गांधी का जन्म हुआ था, जो आगे चलकर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.