Google ने रंगीन झिल मिलाती लाइट्स से लिपटा हुआ एनिमेटेड Doodle बनाकर दी क्रिसमस की बधाई
Google Doodle, (फोटो क्रेडिट्स: Google )

Google ने आज तीन अपने तीन 'हॉलीडे सीज़न' का आज तीसरा चमचमाता हुआ Doodle  बनाकर शुभकामनाएं दी है. आज के डूडल को रंगीन झिल मिलाती हुई लाइट्स से लपेटा गया है. गूगल शब्द में 'O' की जगह दो बॉल सजाए गए हैं. यही नहीं Google ने अपने होमपेज पर एक लाइव सैंटा ट्रैकर भी दिया है, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि सैंटा कब और कहा पहुंचा है और वो आपके स्थान से कितनी दूर है. अमेरिका में क्रिसमस छुट्टियों का मौसम होता है, जब आप Google डूडल पर कर्सर ले जाते हैं, तो आपको हैप्पी हॉलिडे 2019! (Happy Holidays 2019!) पॉप करता हुआ दिखाई देगा.

क्रिसमस और उससे पहले शुरू होनेवाले त्योहार को गूगल बहुत ही जोरों शोरों से मना रहा है. इस दौरान गूगल ने रोज एक नए डूडल के जरिए शुभकामनाएं दी हैं. कल 24 दिसंबर को गूगल ने क्रिसमस ईव पर अपने डूडल में सैंटा को दुनिया की सैर करते हुए दिखाया. इससे एक दिन पहले गूगल ने हॉलिडे सीरिज में एक डूडल बनाया था, जिसमें तीन मोमबत्तियां जलती हुई दिखाई दे रही थीं. संयुक्त राज्य अमेरिका में हॉलीडे सीजन थैंक्स गिविंग (Thanksgiving) से शुरू होता है और नए साल तक जारी रहता है.

यह भी पढ़ें: Google ने Happy Holidays 2019! का खास Doodle बनाकर लोगों को दी क्रिसमस की छुट्टियों की बधाई

क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. यह त्योहार यीशु मसीह के जन्म के रूप में मनाया जाता है. इस दिन दुनिया भर में लोग अपने घरों को रोशनी और क्रिसमस ट्री से सजाते हैं. इस दिन गिफ्ट दिए और लिए जाते हैं. इस ख़ास दिन पर बेक प्लंप केक खाते हैं और कैरोल गाते हैं. चर्चों और Googleलोगों के घरों में 24 दिसंबर की रात से ही प्रार्थना सत्र आयोजित किए जाते हैं.