देश भर में गणेश उत्सव की धूम है. गणेश चतुर्थी का त्योहार इस साल 13 सितंबर को है. यह त्योहार मुख्य रूप से महाराष्ट्र में मनाया जाता है. महाराष्ट्र की गली-गली में इन दिनों बाप्पा की अलग-अलग मनमोहक मूर्तियां दिख रही हैं. बड़े-बड़े पंडाल पूरी साज-सजावट से तैयार हो रहे हैं. . हर गणपति मंदिर में इन दिनों खूब रौनक दिख रही है. इस उत्सव में मुंबई के बड़े गणपति पंडालों में सबसे लोकप्रिय लालबाग के राजा हैं. गणेश उत्सव के दौरान यहां करीब 1.5 मिलियन भक्तजन आते हैं. यह मंदिर 83 साल पुराना हैं लेकिन, आज भी गणेश उत्सव के दौरान यही भक्तों की श्रद्धा का मुख्य केंद्र है. गणेशोत्सव के दौरान यहां पर कई सेलेब्स बप्पा के दर्शन करने भी आते हैं. लाल बाग के राजा का लाइव दर्शन --
इस उत्सव के दौरान मुंबई के लालबाग के राजा के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगती हैं. लालबागचा राजा सावर्जनिक गणेश मंडल की तरफ से भक्तों को लाइव दर्शन की सुविधा भी मिलेगी. लालबाग के राजा को ‘नवसाचा गणपति’ भी कहा जाता है. लालबागचा राजा सावर्जनिक गणेश मंडल 1934 से गणेश प्रतिमा स्थापित कर रहा है. यह भी पढ़ें- गणेशोत्सव 2018: महाराष्ट्र में हैं बाप्पा के ऐसे आठ मंदिर, जहां दर्शन करने से पूर्ण होती हैं सभी मनोकामनाएं
इस मंडल को 1934 में बनाया गया था. जहां 15 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु गणपति बप्पा के दर्शन के लिए घंटों लाइन में लगे रहते हैं. कभी-कभी तो दर्शन करने में 24 घंटे से भी ज्यादा समय लग जाता है. चारों तरफ बस गणपति बप्पा मोरया! मंगलमूर्ति मोरया! यही गूंज सुनाई देती हैं. दर्शन के लिए यहां दो लाइनें होती है. जनरल और नवास लाइन. नवास लाइन में लगने वाले श्रद्धालुओं को भगवान के चरण छूने का मौका मिलता है वहीं जनरल लाइन में लगने वाले श्रद्धालुओं को 10 मीटर दूर से भगवान के दर्शन करने पड़ते हैं. यह भी पढ़ें- गणेशोत्सव 2018: ऐसे करें बप्पा की स्थापना, जानिए पूजन विधि