Father’s Day 2024 Wishes: फादर्स डे पर इन शानदार हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings को भेजकर अपने पापा को दें शुभकामनाएं
फादर्स डे 2024 (Photo Credits: File Image)

International Father’s Day 2024 Wishes in Hindi: अगर मां की ममता की तुलना इस संसार में किसी दूसरी चीज से नहीं की जा सकती है तो बच्चे के लिए एक पिता के त्याग और बलिदान को भी भुलाया नहीं जा सकता है. जिस तरह से दुनिया भर की तमाम माओं के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए मदर्स डे (Mother's Day) मनाया जाता है, उसी तरह से दुनिया भर के पिताओं के प्रति प्यार और उनका आभार जताने के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father's Day) मनाया जाता है, जिसे इंटरनेशनल फादर्स डे (International Father's Day) या पितृ दिवस के तौर पर भी जाना जाता है. इस साल 16 जून 2024 को फादर्स डे मनाया जा रहा है. इस दिन की शुरुआत वैसे तो अमेरिका से हुई थी, लेकिन अब इस दिवस को दुनिया भर के तमाम देशों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

फादर्स डे को मनाने की शुरुआत सन 1910 में हुई थी, कहा जाता है कि वॉशिंगटन में रहने वाली महिला सोनोरा स्मार्ट डॉड ने पहली बार इस दिन को सेलिब्रेट किया था. सोनोरा की मां नहीं थी और वो अपने पिता की इकलौती बेटी थीं, उनसे छोटे उनके भाई थे. बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उनके पिता ने ही मां और बाप दोनों की भूमिका निभाई थी. फादर्स डे के इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपने पापा को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- ​मेरा साहस, मेरा अभिमान, मेरा सम्मान हैं आप,

मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान हैं आप.
फादर्स डे की शुभकामनाएं

फादर्स डे 2024 (Photo Credits: File Image)

2- मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया,
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया.
फादर्स डे की शुभकामनाएं

फादर्स डे 2024 (Photo Credits: File Image)

3- दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जाना,
जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा.
फादर्स डे की शुभकामनाएं

फादर्स डे 2024 (Photo Credits: File Image)

4- निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है,
बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है.
फादर्स डे की शुभकामनाएं

फादर्स डे 2024 (Photo Credits: File Image)

5- दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है.
फादर्स डे की शुभकामनाएं

फादर्स डे 2024 (Photo Credits: File Image)

बताया जाता है कि सोनोरा के पिता का जन्मदिन जून में मनाया जाता था, इसलिए उन्होंने फादर्स डे को जून के महीने में मनाने का फैसला किया. उन्होंने इसके लिए एक याचिका दायर की और इस याचिका के लिए चर्च के सदस्यों को मनाकर दो लोगों से हस्ताक्षर कराए, लेकिन याचिका को मंजूरी नहीं मिली. इसके बाद सोनोरा ने एक कैंपेन शुरु किया और तब जाकर 19 जून 1910 को पहली बार फादर्स डे मनाया गया.

सोनोरा से प्रेरित होकर दूसरे लोगों ने भी फादर्स डे मनाना शुरु किया, फिर साल 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने फादर्स डे मनाने की सुझाव को हरी झंडी दी और साल 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने इस दिन को जून महीने के तीसरे रविवार को मनाए जाने की आधिकारिक घोषणा की, तब से इस दिवस को हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है.