Happy Father's Day 2019: एक मां अगर अपने बच्चे को अच्छी परवरिश देती है तो एक पिता भी अपने बच्चे को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के काबिल बनाता है. पिता हर बच्चे के सिर पर एक छत के समान होता है, जिसके बिना हर बच्चा खुद को बेसहारा महसूस करता है. दुनिया के हर पिता के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार (3rd Sunday of June) को फादर्स डे (Father's Day) सेलिब्रेट किया जाता है. इस बार 16 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा. इस दिन अपने पिता के प्रति प्यार और अपनी भावनाओं का इजहार करने के लिए बच्चे सरप्राइज (Surprise) प्लान करते हैं और अपने पिता के लिए इस दिन को खास बनाने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं.
अब जब फादर्स डे बेहद करीब है तो ऐसे में अधिकांश बच्चे इस सोच में डूबे हैं कि वो आखिर अपने पिता को तोहफे में ऐसी कौन सी चीज दें, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाए और वो तोहफा उनके काम भी आए. अगर आप भी इसी कश्मकश में हैं परेशान मत होइए, बस इन गिफ्ट आइडियाज (Gift Ideas for Father's Day) पर एक बार गौर फरमा लीजिए.
1- फिटनेस बैंड
अगर आप अपने पिता की फिटनेस को लेकर चिंतित हैं तो इस फादर्स डे पर आप उन्हें फिटनेस बैंड गिफ्ट कर सकते हैं. यह बैंड न सिर्फ आपके पिता को उनकी सेहत के प्रति जागरूक करने में मदद करेगा, बल्कि उनकी लाफस्टाइल को भी एक्टिव बनाने में सहायक होगा.
2- म्यूजिक सिस्टम
अगर आपके पिता संगीत प्रेमी हैं तो इस फादर्स डे आप म्यूजिक सिस्टम गिफ्ट करके उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं. तनाव और भागदौड़ भरी जिंदगी में संगीत तन और मन को सुकून पहुंचाता है. यकीन मानिए आपके पिता इस गिफ्ट को देखकर खुशी से झूम उठेंगे.
3- गैजेट्स
डिजिटल युग में आप अपने पिता को कुछ गैजेट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं. अगर आपको बजट की चिंता नहीं है तो आप अपने पिता को नया स्मार्टफोन भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो उन्हें ईयरफोन, पावर बैंक, बैटरी, वॉलेट, गॉगल जैसी चीजें भी तोहफे में दे सकते हैं.
4- घड़ी
आप चाहते हैं कि आपका दिया हुआ तोहफा हरदम आपके पिता के साथ रहे तो आप ऐसे में उन्हें घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं. तोहफे में मिली घड़ी को जब भी वो आपकी कलाई में पहनेंगे, यह गिफ्ट उन्हें याद दिलाता रहेगा कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं.
5- पेन
फादर्स डे पर अगर आपका बजट थोड़ा कम है और आप अपने पिता के लिए कोई अच्छा गिफ्ट तलाश रहे हैं तो आप उन्हें पेन दे सकते हैं. पेन की जरूरत हर किसी को होती है और आपके पिता इस गिफ्ट को देखकर बेहद खुश भी होंगे. यह भी पढ़ें: Father’s Day 2019: 'फादर्स डे' दुनिया के हर पिता के लिए है बेहद खास, जानें कब मनाया जाएगा यह दिवस और क्या है इसका महत्व
6- गिफ्ट कार्ड्स
अगर आप चाहते हैं कि आपके पिता खुद अपनी पसंद से कोई भी चीज लें, तो ऐसे में फादर्स डे पर आप उन्हें गिफ्ट कार्ड्स भी दे सकते हैं. अमेजन, मिंत्रा, जबोंग, फ्लिपकार्ट के गिफ्ट वाउचर आप उन्हें देकर उनके लिए इस दिन को खास बना सकते हैं.
7- किताबें
अगर आपके पिता अच्छी किताबें पढ़ने के शौकीन हैं तो आप उन्हें इस फादर्स डे कोई अच्छी सी नॉवेल गिफ्ट कर सकते हैं. यकीन मानिए किताबों के शौकीनों के लिए किताबों से बेहतर तोहफा और कुछ नहीं हो सकता.
गौरतलब है कि फादर्स डे पर आप अपने बजट के अनुसार इनमें से कोई भी गिफ्ट अपने पिता को दे सकते हैं. इसके अलावा आप उनके लिए कोई मूवी, डिनर या फिर कोई और सरप्राइज भी प्लान कर सकते हैं.