Ekadashi Vrat In Year 2021: साल 2021 में कब-कब पड़ रहे हैं एकादशी व्रत, जानें भगवान विष्णु की सबसे प्रिय तिथियों की पूरी लिस्ट
एकादशी व्रत 2021 (Photo Credits: File Image)

Ekadashi Vrat In Year 2021: एकादशी तिथि (Ekadashi Tithi)  जगत के पालनहार भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को अत्यंत प्रिय है, वैसे तो साल भर में कई व्रत किए जाते हैं, लेकिन एकादशी के व्रत (Ekadashi Vrat) को सभी व्रतों में उत्तम और श्रेष्ठ फलदायी माना गया है. हिंदू पंचांग की ग्यारहवीं तिथि को एकादशी या ग्यारस (Ekadashi) भी कहते हैं. हर महीने में दो एकादशी तिथियां पड़ती हैं. पूर्णिमा के बाद आने वाली एकादशी को कृष्ण पक्ष की एकादशी और अमावस्या के बाद आने वाली एकादशी को शुक्ल पक्ष की एकादशी कहा जाता है. हर पक्ष की एकादशी का अपना एक अलग और खास महत्व होता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी तिथि को हरी दिन या हरी वासर भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से हवन, यज्ञ. वैदिक कर्मकांड इत्यादि से भी अधिक फल मिलता है और मृत्यु के पश्चात बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है.

इतना ही नहीं इस व्रत को रखने वालों के पूर्वजों या पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. हालांकि इस व्रत का फल तभी मिलता है, जब इसे विधि-विधान और नियमपूर्वक किया जाए. जो भी व्यक्ति इस व्रत को रखता है उसे एकादशी के दिन अनाज, सब्जियों, मसालों और तामसिक चीजों का सेवन करने से परहेज करना चाहिए. अगर आप नए साल में एकादशी का व्रत करने की सोच रहे हैं तो चलिए हम आपको बता दें कि साल 2021 में कब-कब एकादशी व्रत पड़ेंगे? यह भी पढ़ें: Kharmas 2020: खरमास में भूमि, घर, ऑफिस या वाहन खरीदने के लिए जानें क्या है शुभ मुहूर्त, इस माह क्या करें और क्या न करें

साल 2021 में पड़ने वाले एकादशी व्रत 

09 जनवरी 2021 (शनिवार)- सफला एकादशी

24 जनवरी 2021 (रविवार)- पौष पुत्रदा एकादशी

07 फरवरी 2021 (रविवार)- षटतिला एकादशी

23 फरवरी 2021 (मंगलवार)- जया एकादशी

09 मार्च 2021 (मंगलवार)- विजया एकादशी

25 मार्च 2021 (गुरुवार)- आमलकी एकादशी

07 अप्रैल 2021 (बुधवार)- पापमोचिनी एकादशी

23 अप्रैल 2021 (शुक्रवार)- कामदा एकादशी

07 मई 2021 (शुक्रवार)- वरुथिनी एकादशी

23 मई 2021 (रविवार)- मोहिनी एकादशी

06 जून 2021 (रविवार)- अपरा एकादशी

21 जून 2021 (सोमवार)- निर्जला एकादशी

05 जुलाई 2021 (सोमवार)- योगिनी एकादशी

20 जुलाई 2021 (मंगलवार)- देवशयनी एकादशी

04 अगस्त 2021 (बुधवार)- कामिका एकादशी

18 अगस्त 2021 (बुधवार)- श्रावण पुत्रदा एकादशी

03 सितंबर 2021 (शुक्रवार)- अजा एकादशी

17 सितंबर 2021 (शुक्रवार)- परिवर्तिनी एकादशी

02 अक्टूबर 2021 (शनिवार)- इन्दिरा एकादशी

16 अक्टूबर 2021 (शनिवार)- पापांकुशा एकादशी

01 नवंबर 2021 (सोमवार)- रमा एकादशी

14 नवंबर 2021 (रविवार)- देवुत्थान एकादशी

30 नवंबर 2021 (मंगलवार)- उत्पन्ना एकादशी

14 दिसंबर 2021 (मंगलवार)- मोक्षदा एकादशी

30 दिसंबर 2021 (गुरुवार)- सफला एकादशी

यह भी पढ़ें: Solar/Lunar Eclipse in Year 2021: जानें साल 2021 में कब और कितने बार लगेगा चंद्र और सूर्य ग्रहण, देखें पूरी लिस्ट

गौरतलब है कि हर एकादशी व्रत के पीछे कोई न कोई धार्मिक कहानी या वजह छुपी होती है. एकादशी के व्रत में उस एकादशी से संबंधित कथा को पढ़ना या सुनना आवश्यक होता है. हर महीने पड़ने वाली एकादशियों को विभिन्न नामों से जाना जाता है, इसलिए उनकी कथाएं भी अलग-अलग हैं. एकादशी का व्रत सूर्योदय से अगले दिन सूर्योदय तक रखा जाता है, लेकिन इसके नियमों का पालन दशमी तिथि से ही शुरु हो जाता है. इस व्रत को रखने वाले द्वादशी तिथि को ब्राह्मणों को भोजन, मिष्ठान या दक्षिणा देने के बाद अपने व्रत का पारण करते हैं.