Earth Hour Day 2024 Wishes: हैप्पी अर्थ आवर डे! दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करें ये हिंदी Slogans, Quotes, WhatsApp Messages और GIF Greetings
अर्थ आवर डे 2024 (Photo Credits: File Image)

Earth Hour Day 2024 Wishes in Hindi: दुनिया भर में हर साल मार्च महीने के आखिरी शनिवार को अर्थ आवर डे (Earth Hour Day) मनाया जाता है, जिसका आयोजन वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (World Wide Fund For Nature) द्वारा किया जाता है. इस साल 23 मार्च 2024 को रात 8:30 बजे से 9:30 बजे तक अर्थ आवर मनाया जाएगा. दरअसल, यह एक वैश्विक अभियान है, जिसके तहत लोग एक घंटे के लिए बिजली बंद करके ऊर्जा बचाने का संकल्प लेते हैं. इस रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक दुनियाभर के करोड़ों लोग अपनी स्वेच्छा से एक घंटे के लिए लाइट बंद कर देते हैं. इसका उद्देश्य धरती को बेहतर बनाने के लिए एकजुटता का संदेश देना है, ताकि लोग प्रकृति और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक होकर इसके संरक्षण में अपना योगदान दे सकें.

मार्च महीने के आखिरी शनिवार को कई लोग कैंडल जलाकर अर्थ आवर को सेलिब्रेट करते हैं, ताकि ऊर्जा खपत को बचाने के साथ-साथ प्रकृति की सुरक्षा व जलवायु परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित किया जा सके. इसके साथ ही इस दिन लोगों को संदेश भी भेजे जाते हैं. ऐसे में आप भी इन हिंदी विशेज, स्लोगन, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस और जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए दोस्तों-रिश्तेदारों को हैप्पी अर्थ आवर डे विश कर सकते हैं.

1- इस अर्थ आवर डे पर खुद को और दूसरों को बिजली बचाने के प्रति जागरूक करें. बिजली बचाएं, पृथ्वी बचाएं.

हैप्पी अर्थ आवर डे

अर्थ आवर डे 2024 (Photo Credits: File Image)

2- प्रकृति में सार्थकता से देखें और कुछ समय बाद आप हर चीज को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे.

हैप्पी अर्थ आवर डे

अर्थ आवर डे 2024 (Photo Credits: File Image)

3- पृथ्वी को संबोधित करो और यह तुम्हें शिक्षित करेगी. मैं आपको अर्थ आवर दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.

हैप्पी अर्थ आवर डे

अर्थ आवर डे 2024 (Photo Credits: File Image)

4- पृथ्वी सभी को मां की तरह संभालती है, हमें भी इसे सुनिश्चित करना चाहिए और आदर्श तरीके से इसकी देखभाल करनी चाहिए.

हैप्पी अर्थ आवर डे

अर्थ आवर डे 2024 (Photo Credits: File Image)

5- इस अर्थ आवर दिवस पर आइए हम सब धरती माता के नाम पर अपनी ओर से यथासंभव बिजली बचाने का संकल्प लें.

हैप्पी अर्थ आवर डे

अर्थ आवर डे 2024 (Photo Credits: File Image)

अर्थ आवर की शुरुआत साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से हुई थी, जिसके बाद साल 2008 में करीब 35 देशों ने अर्थ आवर में हिस्सा लिया था और देखते ही देखते अर्थ आवर डे में 178 देश शामिल हो गए. अब इस अभियान को 190 से ज्यादा देशों का सहयोग मिल रहा है और यह दुनिया का बहुत बड़ा अभियान बन चुका है.

इस दिन आप रात को 8.30 बजे से 9.30 बजे तक घरों, दुकानों और कार्यालयों की बिजली बंद करके इसे मना सकते हैं. बिजली बंद करने के बाद आप मोमबत्ती, दीपक या सौर ऊर्जा से चलने वाले लैंप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने दोस्तों, प्रियजनों और करीबियों को अर्थ आवर में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं.