Diwali 2019 Gift Ideas Under 500: दिवाली (Diwali) का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार खत्म होने को है, क्योंकि 25 अक्टूबर को धनतेरस (Dhanteras) के साथ ही पांच दिनों के दिवाली उत्सव की शुरुआत हो जाएगी, जबकि दीपावली (Deepawali) यानी लक्ष्मीपूजन (Lakshmi Puja) 27 अक्टूबर को पड़ रही है. दिवाली हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले बड़े त्योहारों में सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय त्योहार है. यह पर्व अंधेरे पर प्रकाश की जीत का पर्व है, इसलिए दिवाली पर घर के हर कोने को दीयों से रोशन किया जाता है. घर की खास तरह से सजावट की जाती है और मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. दिवाली पर लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराते हैं और पटाखे फोड़कर व आतिशबाजी के जरिए इस त्योहार को खुशी-खुशी मनाते हैं.
दिवाली के अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने के साथ ही तोहफे भी देते हैं. हालांकि कई लोग बजट के कारण तोहफा नहीं दे पाते हैं, लेकिन अगर आप अपने दोस्तों, प्रियजनों या परिवार वालों को दिवाली पर कोई तोहफा देना चाहते हैं तो चलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं 500 रुपए से भी कम बजट वाले अनोखे गिफ्ट आइडियाज.
1- हैंगिंग तोरण
इस दिवाली आप अपने प्रियजनों को उपहार के तौर पर अति सुंदर डिजाइन किए हुए हैंगिंग तोरण दे सकते हैं. माना जाता है कि लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर वाले तोरण को घर या कार्यालय के प्रवेश द्वार पर लगाया जाए तो इससे बुरी और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. यह गिफ्ट दिवाली के पर्व को खास बनाने के लिए बेहतरीन विकल्प है. आप इस खास उपहार को 500 रुपए से भी कम कीमत पर ऑनलाइन मंगा सकते हैं. यह भी पढ़ें: Diwali 2019 Decoration Ideas: दिवाली पर अपने घर को ऐसे सजाएं कि लोग तारीफ किए बिना न रह पाएं, डेकोरेशन आइडियाज के लिए देखें ये वीडियो
2- सिल्वर कॉइन
दिवाली के समय चांदी और सोने की चीजों को खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. खासकर, धनतेरस के दिन इन चीजों को खरीदना धन, समृद्धि और सौभाग्य का कारक माना जाता है. इस दिवाली आप अपने प्रियजनों को लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर वाला चांदी का सिक्का खरीदकर गिफ्ट कर सकते हैं. खास बात तो यह है कि चांदी का यह सिक्का आप 500 रुपए से भी कम कीमत पर ज्वेलरी शॉप से या फिर ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
3- लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा
दिवाली के शुभ अवसर पर धन की देवी लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है. ऐसे में अगर आप कोई पारंपरिक उपहार देने की सोच रहे हैं और वो भी 500 से भी कम बजट में तो लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. लक्ष्मी-गणेश की मनमोहक प्रतिमा आप चाहें तो ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं और अपने प्रियजनों को दिवाली पर गिफ्ट कर सकते हैं.
4- एलइडी मोमबत्तियां
दिवाली के अवसर पर आमतौर पर मिट्टी के पारंपरिक दीये जलाए जाते हैं, लेकिन आप इससे अलग कोई खास गिफ्ट देना चाहते हैं तो एलइडी बैटरी वाली मोमबत्तियां गिफ्ट कर सकते हैं. इन मोमबत्तियों की खासियत यह है कि ये दिखती बिल्कुल असली मोमबत्ती की तरह और प्रकाश भी उसी तरह देती हैं. इस उपहार से परिवार में किसी बच्चे या पालतू जानवर को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा. आप इस शानदार तोहफे को 500 रुपए से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. यह भी पढ़ें: Diwali 2019 Wishes In Advance: इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Image Messages, Wallpapers के जरिए अपने प्रियजनों से कहें हैप्पी दिवाली इन एडवांस
5- गिफ्ट वाउचर
अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि दिवाली पर आप अपने प्रियजनों को क्या गिफ्ट दें तो ऐसे में गिफ्ट वाउचर सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. मार्केट में बहुत सारे गिफ्ट कार्ड मौजूद हैं जैसे कि अमेजन गिफ्ट कार्ड, मिंत्रा गिफ्ट कार्ड इत्यादि. आप अपने बजट के हिसाब से गिफ्ट वाउचर लेकर गिफ्ट कर सकते हैं.
गौरतलब है कि दिवाली पर अगर आप अपने प्रियजनों को गिफ्ट देंगे तो इससे उनके त्योहार की खुशियां दोगुनी हो जाएंगी, इसलिए अपने परिवार वालों और दोस्तों को अपने बजट के हिसाब से कोई न कोई उपहार जरूर दें. इसके साथ ही इन उपहारों के जरिए उन्हें खास अंदाज में दिवाली की शुभकामनाएं देना न भूलें.