Happy Diwali 2019 In Advance: दिवाली (Diwali) हिंदू धर्म का एक ऐसा पर्व है जिसका साल भर बेसब्री से इंतजार किया जाता है. पांच दिनों तक चलने वाले दिवाली उत्सव (Diwali Festival) में चंद रोज ही बचे हैं. बता दें कि इस साल 25 अक्टूबर को धनतेरस (Dhanteras) का पर्व मनाया जाएगा और इसी के साथ पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का आगाज हो जाएगा, जबकि दीपावली का मुख्य पर्व यानी लक्ष्मी पूजन 27 अक्टूबर को है. हालांकि दिवाली के उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए लोग कई दिन पहले से ही तैयारियों में जुट जाते हैं. कई दिन पहले से ही बाजारों की रौनक बढ़ जाती है. लोग जमकर खरीददारी करते हैं, घर को सजाते हैं. तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं और लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं.
वैसे दिवाली के दिन तो हर कोई अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को बधाई देता है, लेकिन कई लोग बधाई देने के लिए दिवाली तक का इंतजार भी नहीं कर पाते हैं. अगर आप भी अपने प्रियजनों को दिवाली की शुभकामनाएं एडवांस में ही देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेज मैसेजेस, वॉलपेपर्स और एसएमएस जिन्हें भेजकर आप हर किसी को हैप्पी दिवाली इन एडवांस विश कर सकते हैं.
1- आ रही है दिवाली,
खुशियां ला रही है दिवाली,
शुरू कर दो जश्न की तैयारी,
आपको मिलने आ रही हैं खुशियां प्यारी-प्यारी.
हैप्पी दिवाली इन एडवांस यह भी पढ़ें: Happy Diwali Wishes And Messeges 2019: दिवाली पर WhatsApp Stickers, SMS और Facebook के जरिए ये मैसेजेस भेजकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं
2- यह दिवाली खुशियों से भरी-पूरी हो,
आपको वो सब मिले जो आपके लिए जरूरी हो,
मां लक्ष्मी का आपके घर में वास हो,
इस दिवाली आपकी हर मुराद पूरी हो.
हैप्पी दिवाली इन एडवांस
3- आने वाली दिवाली खुशियां लेकर आए,
आपके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए,
दिवाली से पहले हमारी है यही शुभकामनाएं,
आप जो चाहें इस दिवाली वो सब मिल जाए.
हैप्पी दिवाली इन एडवांस
4- आने वाली है दिवाली,
आपके घर आएं मां लक्ष्मी,
दूर हो जाएं आपके सारे दुख-दर्द,
आपका जीवन खुशियों से भर जाए.
हैप्पी दिवाली इन एडवांस यह भी पढ़ें: Diwali 2019 Date & Full Scehdule: दिवाली कब है? जानिए धनतेरस, नरक चतुर्दशी, लक्ष्मी पूजन और भाई दूज की महत्वपूर्ण तिथियां
5- होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,
साथ मिलकर मनाएंगे यह त्योहार,
देखो आ रही है दिवाली,
हां जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार...
हैप्पी दिवाली इन एडवांस
गौरतलब है कि सालभर में भारत में कई त्योहार मनाए जाते हैं और दिवाली उन सभी त्योहारों में सबसे प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण है. वैसे तो यह त्योहार मुख्य रूप से हिंदूओं का माना जाता है, लेकिन विविधता वाले इस देश में सभी धर्मों के लोग इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन लोग एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं, जमकर आतिशबाजी करते हैं और दीयों के इस पर्व को साथ मिलकर मनाते हैं.