Diwali 2019 Date & Full Scehdule: दिवाली कब है? जानिए धनतेरस, नरक चतुर्दशी, लक्ष्मी पूजन और भाई दूज की महत्वपूर्ण तिथियां
दिवाली 2019 (Photo Credits: Pixabay)

Diwali 2019 Date & Full Scehdule: नवरात्रि (Navratri) के बाद अब हर कोई दिवाली (Diwali) की तैयारियों में जुट गया है. हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले बड़े त्योहारो में शुमार दिवाली का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. दीपों का यह त्योहार (Festival of Light) पांच दिनों तक बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, दिवाली कार्तिक महीने (Kartik Month) में पड़ती है, जबकि ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, दीयों का त्योहार दिवाली अक्टूबर या नवंबर महीने में मनाया जाता है. दिवाली अंधेरे पर प्रकाश की जीत, बुराई पर अच्छाई की जीत और अज्ञानता पर ज्ञान की जीत का त्योहार है. कहते हैं कि लक्ष्मी जी वहीं वास करती हैं, जहां स्वच्छता होती है, इसलिए देवी लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए लोग कई दिन पहले से ही अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं. दिवाली में मिठास भरने के लिए घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं. घर के द्वार पर रंगोली बनाई जाती है और दीयों से घर को रोशन किया जाता है.

अगर आप भी दिवाली का त्योहार (Diwali Festival) मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं धनतेरस (Dhanteras), नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi), लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan), गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) और भाईदूज (Bhai Dooj) की महत्वपूर्ण तिथियां ताकि आप अपनी तैयारियां समय से पूरी कर सकें और पांच दिवसीय इस त्योहार का आनंद उठा सकें.

दिवाली की महत्वपूर्ण तिथियां-

धनतेरस- 25 अक्टूबर 2019, शुक्रवार

छोटी दिवाली- 26 अक्टूबर 2019, शनिवार

लक्ष्मी पूजा- 27 अक्टूबर 2019, रविवार

गोवर्धन पूजा- 28 अक्टूबर 2019, सोमवार

भाईदूज- 29 अक्टूबर 2019, मंगलवार

धनतेरस- धनतेरस इस साल 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन सोना, चांदी या बर्तनों को खरीदना शुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन धन्वंतरी जयंती, गोवत्स द्वादशी भी मनाई जाती है. इसके साथ ही दिन मृत्यु के देवता यम के नाम पर दीप का दान किया जाता है.

नरक चतुर्दशी- धनतेरस के बाद नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है, जिसे छोटी दिवाली भी कहा जाता है. इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर लोग अपने शरीर पर तेल लगाते हैं उसके बाद स्नान करते हैं. इस बार छोटी दिवाली 26 अक्टूबर को मनाई जा रही है.  यह भी पढ़ें: October 2019 Bank Holidays: अक्टूबर में पड़ रहे हैं दशहरा, दिवाली जैसे बड़े त्योहार, देखें इस महीने पड़नेवाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट

लक्ष्मी पूजन- पांच दिनों की दिवाली का मुख्य पर्व लक्ष्मी पूजन 27 अक्टूबर को पड़ रही है. इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है और लोग एक-दूसरे को मिठाइयां और उपहार देकर दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं.

गोवर्धन पूजा- दिवाली के चौथे दिन गोवर्धन पूजा होती है, जो इस साल 28 अक्टूबर को है. इस दिन गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है और उन्हें भोग अर्पित किया जाता है.

भाईदूज- दिवाली के आखिरी दिन भाईदूज का त्योहार मनाया जाता है. यह दिन भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं और भाई उन्हें उपहार देते हैं.

गौरतलब है कि पांच दिनों के दिवाली उत्सव को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली की रात दीयों की रोशनी से पूरा माहौल रोशन हो जाता है और इस दिन पटाखे जलाए जाते हैं. घर के दरवाजों और खिड़कियों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाता है. परिवार के सभी लोग इस त्योहार पर बहुत जोश, उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं.