Christmas Recipes 2019: क्रिसमस पर अपने हाथों से बनाएं स्वादिष्ट केक, देखें प्लम केक से रम और किशमिश केक बनाने तक की आसान विधि
क्रिसमस केक रेसिपी (Photo Credits: Pixabay)

Christmas 2019: दुनिया भर में मनाए जाने वाले क्रिसमस (Christmas Eve) के पर्व में बस कुछ ही दिन बचें हैं, ऐसे में अगर आप यह कहते हैं कि क्रिसमस सेलिब्रेशन (Christmas Celebration) के खास व्यंजनों को लेकर आप उत्साहित नहीं है तो निश्चित तौर पर आप झूठ बोल रहे हैं. क्रिसमस की दावत के दौरान थैंक्सगिविंग में स्टफिंग और मसले हुए आलू के साथ ग्रेवी, क्रैनबेरी सॉस, टर्की और सब्जियां शामिल होती हैं, जबकि क्रिसमस (Christmas Recipe) के मेन कोर्स में रोस्ट चिकन, रोस्ट बीफ या हैम जैसे व्यंजन होते हैं, लेकिन क्रिसमस का पर्व केक के बिना बिल्कुल अधूरा माना जाता है. अगर आप क्रिसमस पार्टी के लिए सभी लजीज व्यंजन घर पर बना रहे हैं तो केक बाहर से खरीदने की बजाय खुद अपने हाथों से बनाएं. क्रिसमस डेजर्ट के लिए आप कद्दू, एप्पल पाई, किशमिश हलवा और फ्रूटकेक जैसे केक आसान विधि से घर पर बना सकते हैं.

अधिकांश लोग क्रिसमस (Christmas Cakes) पर रम और किशमिश केक बनाते हैं, जबकि कई लोग प्लम केक, फ्रूट एंड नट केक, कैरामेल, गाजर और बनाना केक भी पसंद करते हैं. अगर आप भी क्रिसमस पर अपने हाथों से केक बनाना चाहते हैं तो इन वीडियो में बताए गई आसान विधियों की मदद से आप लजीज केक (Christmas Cakes Recipe) तैयार कर सकते हैं.

रम और किशमिश केक

रम और किशिमिश केक बनाना भले ही आसान नहीं है, लेकिन इसे बनाया जरूर जा सकता है. इस वीडियो में बताई गई विधि की मदद से आप स्वादिष्ट रम और किशमिश केक आसानी से घर पर बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: Merry Christmas 2019 Wishes: इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Greetings, GIF Images, SMS और वॉलपेपर्स के जरिए दें दोस्तों व रिश्तेदारों को क्रिसमस की शुभकामनाएं

प्लम केक

प्लम केक की रेसिपी सूखे मेवों और मसालों की अच्छाई से भरी हुई है. क्रिसमस के पर्व को खास बनाने और उसमें मिठास घोलने के लिए आप इस विधि से एगलेस प्लम केक और फ्रूट के बना सकते हैं.

सैंटा केक

क्रिसमस को सेलिब्रेट करने के लिए सैंटा केक से बेहतर और भला क्या हो सकता है. भले ही आपको सैंटा केक बनाना मुश्किल लग रहा है, लेकिन आप इस वीडियो को देखकर आसानी से यह केक तैयार कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Christmas 2019 Secret Santa Gift Under 500: क्रिसमस पर सीक्रेट सैंटा बनकर देना चाहते हैं अपनों को तोहफा तो 500 रुपए से भी कम में खरीदे ये खास गिफ्ट्स

बहरहाल, इन वीडियो को देखने के बाद अब देर किस बात की? वीडियो में बताई गई आसान केक रेसिपी की मदद से क्रिसमस के दिन अपने हाथों से लजीज केक बनाएं और अपने परिवार वालों व मेहमानों का मुंह मीठा कराएं. इतना ही नहीं अपने हाथों से बना केक मेहमानों को खिलाकर उनकी वाहवाही भी लूटें.