Merry Christmas 2019 Hindi Wishes: दुनिया भर में 25 दिसंबर को क्रिसमस (Christmas) का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. प्रभु ईसा मसीह (Yeshu Masih) के जन्मदिवस के तौर पर मनाया जाने वाला यह पर्व ईसाई समुदाय का सबसे प्रमुख और बड़ा त्योहार है. यही वजह है कि क्रिसमस डे सेलिब्रेट (Christmas Day Celebration) करने के लिए लोग कई दिन पहले से ही तैयारियां करते हैं. इस दिन कई लोग सीक्रेट सैंटा (Secret Santa) बनकर अपने प्रियजनों को तोहफा देते हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान लाते हैं. इस मौके पर क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) को सजाया जाता है और केक खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया जाता है. कई लोग इस दिन अपने घरों में क्रिसमस पार्टी का आयोजन करते हैं और इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं.
बेशक खुशियां बांटने के पर्व क्रिसमस को सभी धर्मों के लोग बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं और एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं (Merry Christmas Wishes) भी देते हैं. अगर आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से दूर हैं और क्रिसमस पार्टी में शामिल नहीं हो सकते तो उन्हें ये शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, ग्रीटिंग्स, एसएमएस, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स भेजकर मैरी क्रिसमस कहना बिल्कुल भी न भूलें.
1- प्रभु यीशु ऐसी क्रिसमस बार-बार लाएं,
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं,
सैंटा क्लॉज से आपको हर दिन मिलवाएं,
हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं,
क्रिसमस की शुभकामनाएं
2- क्रिसमस डे आए बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका चाहने वाला.
क्रिसमस की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Christmas 2019: हर साल 25 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है क्रिसमस, जानें इससे जुड़ी रोचक कहानी
3- सैंटा क्लॉज आया लेकर खुशियां हजार,
बच्चों के लिए गिफ्ट्स और ढेर सारा प्यार,
हो जाए खुशियों की आप सब पर बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार.
क्रिसमस की शुभकामनाएं
4- क्रिसमस की खुशी, गिफ्ट का आनंद,
सैंटा लेकर आया है रंग-बिरंगे उपहार,
फेंक रजाई, निकलिए दोस्तों के संग,
आप भी बनिए सैंटा, कंजूसी छोड़कर,
बांटिए खुशियां, गिफ्ट की गठरी लेकर संग.
क्रिसमस की शुभकामनाएं
5- चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
सितारों ने आसमान को सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है.
क्रिसमस की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Christmas 2019: क्रिसमस ट्री के बिना क्यों अधूरा माना जाता है यह त्योहार, जानें इस वृक्ष का महत्व और इससे जुड़े रोचक तथ्य
गौरतलब है कि क्रिसमस के ये शानदार मैसेज आपकी शुभकामनाओं को बयां करने का एक अच्छा जरिया है, इसलिए चाहे आप दूर हो या पास, क्रिसमस के खास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए क्रिसमस के इन शुभकामना संदेशों को जरूर भेजें और मैरी क्रिसमस विश करके अपनों के इस पर्व की मिठास बढ़ाएं.