Christmas 2019 Secret Santa Gift Under 500: क्रिसमस पर सीक्रेट सैंटा बनकर देना चाहते हैं अपनों को तोहफा तो 500 रुपए से भी कम में खरीदे ये खास गिफ्ट्स
सीक्रेट सैंटा गिफ्ट आइडियाज (Photo Credits: Pixabay)

Christmas 2019 Secret Santa Gift Under 500: 25 दिसंबर को क्रिसमस (Christmas) का त्योहार दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहार में सीक्रेट सैंटा (Secret Santa) और गिफ्ट (Christmas Gift) बेहद खास होता है. क्रिसमस खुशियां बांटने का खास पर्व है, इसलिए इस दिन अधिकांश लोग एक-दूसरे को तोहफे देकर क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हैं. इस दिन हर किसी को उम्मीद होती है कि कोई सीक्रेट सैंटा आए और उन्हें प्यारा सा तोहफा दे जाए. यही वजह है कि कई लोग इस दिन सीक्रेट सैंटा बनकर अपने दोस्तों और करीबियों के पास गिफ्ट रखकर चले जाते हैं. हालांकि सीक्रेट सैंटा के सामने भी यही समस्या आती है कि वो बजट फ्रेंडली ऐसा कौन सा उपहार (Budget Friendly Gift) दें, जो उनके प्रियजनों को पसंद आए और क्रिसमस का त्योहार उनके लिए यादगार बन जाए.

इस क्रिसमस अगर आप सीक्रेट सैंटा बनकर अपने दोस्तों, परिवार वालों और प्रियजनों को अपने बजट के मुताबिक उपहार देने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं 500 रुपए से भी कम में मिलने वाले आकर्षक गिफ्ट आइडियाज (Christmas Gift Ideas Under 500), जिनकी मदद आप ले सकते हैं.

1- मोबाइल कवर

क्रिसमस के इस खास अवसर पर आप अपने दोस्त या किसी प्रियजन को ट्रेंडी मोबाइल कवर गिफ्ट कर सकते हैं. आपको ऑनलाइन या मार्केट में ट्रेंडी मोबाइल कवर के ढरों विकल्प मिल जाएंगे. सबसे खास बात तो यह है कि पुराने फोन को बिल्कुल नया बना देने वाला ट्रेंडी मोबाइल कवर आपको 500 रुपए से भी कम कीमत में आसानी से मिल जाएगा. यह भी पढ़ें: Christmas 2019: ये हैं 80 साल के रियल लाइफ सैंटा, जो पिछले 50 सालों से बना रहे हैं बच्चों के लिए क्रिसमस गिफ्ट

2- ईयरफोन

अगर आप इस बार क्रिसमस पर सीक्रेट सैंटा बन रहे हैं और गिफ्ट के चयन को लेकर कंफ्यूज हैं तो घबराइए नहीं. आप अपने बजट के अनुसार अपने दोस्त या किसी प्रियजन को ईयरफोन गिफ्ट कर सकते हैं. ईयरफोन आज के इस दौर में हर किसी के बेहद काम आता है, ऐसे में जाहिर सी बात है कि आपका यह तोहफा उन्हें पसंद आएगा और यह बजट फ्रेंडली भी है.

3- सनग्लासेज

अगर आप क्रिसमस पर किसी को 500 रुपए से कम बजट में गिफ्ट देना चाहते हैं तो सनग्लासेज एक अच्छा ऑप्शन है. कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर स्टाइलिश सनग्लासेज आपके बजट के मुताबिक उपलब्ध हैं. बस वहां से खरीद लीजिए और सीक्रेट सैंटा बनकर अपने दोस्त को गिफ्ट कर दीजिए.

4- नॉवेल्स

अगर आपके दोस्त या किसी प्रियजन को नॉवेल्स पढ़ने का शौक है तो आप उसे क्रिसमस के मौके पर कोई अच्छी नॉवेल गिफ्ट कर सकते हैं. अपने बजट में आप यह तोहफा खरीद सकते हैं और गिफ्ट करके अपने दोस्त के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.

5- वायर नोटबुक

अगर आपका कोई ऐसा दोस्त है जो हर छोटी-बड़ी चीज को नोटबुक में लिखने का शौक रखता हो तो इस क्रिसमस आप सीक्रेट सैंटा बनकर उसे वायर नोटबुक गिफ्ट कर सकते हैं. इस नोटबुक में आपके दोस्त जरूरी चीजों को लिख सकते हैं और यह गिफ्ट उनके काम आ सकता है.

6- चॉकलेट बॉक्स

क्रिसमस का त्योहार हो और उसमें कुछ मीठा न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. अगर आप गिफ्ट के चयन को लेकर कंफ्यूज हैं तो 500 के भीतर आप रंग-बिरंगी फ्लेवर्ड कैंडिज या फिर चॉकलेट बॉक्स खरीदकर अपने दोस्त या किसी खास प्रियजन को गिफ्ट कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Christmas 2019 Gift Ideas: इस क्रिसमस अपने दोस्तों को दें सरप्राइज, इन खास गिफ्ट्स के जरिए बनाएं इस त्योहार को यादगार

7- प्लांट्स

अगर आपको और आपके दोस्त को पौधों से प्यार है तो क्रिसमस पर देने के लिए इससे बेहतर तोहफा और क्या हो सकता है. प्यारे-प्यारे पौधे आप 500 रुपए से कम कीमत में खरीद कर अपने दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं. इस गिफ्ट से आपके दोस्त पर्यावरण के प्रति जागरूक भी होंगे और उन पौधों को बढ़ता देख उन्हें बेहद खुशी भी मिलेगी.

बहरहाल, इन गिफ्ट आइडियाज के अनुसार आप बजट फ्रेंडली गिफ्ट खरीदकर सीक्रेट सैंटा बनकर अपने प्यारे दोस्तों या करीबियों को गिफ्ट करके उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.