Christmas 2019 Gifts: क्या बच्चे और क्या बड़े, दुनिया भर के लोग हर साल क्रिसमस डे (Christmas Day) का बेसब्री से इंतजार करते हैं. खासकर बच्चे क्रिसमस के त्योहार को मनाने के लिए काफी उत्साहित नजर आते हैं, क्योंकि इस दिन सीक्रेट सैंटा (Secret Santa) से उन्हें ढेरों गिफ्ट्स की उम्मीद रहती है. वैसे तो छोटे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कई लोग सीक्रेट सैंटा बनकर उन्हें क्रिसमस पर गिफ्ट (Christmas Gift) देते हैं, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक रियल लाइफ सैंटा की कहानी, जो पिछले 50 सालों से बच्चों के लिए क्रिसमस गिफ्ट बना रहे हैं. दरअसल, नॉर्थ कैरोलिना के ला काउंटी में रहने वाले 80 साल के जिम एनिस को रियल लाइफ सैंटा (Real Life Santa) कहा जाता है, क्योंकि वे पिछले 50 सालों से बच्चों के लिए लकड़ी के खिलौने बना रहे हैं.
पूर्व आर्मी ऑफिसर जिम एनिस हर साल लकड़ी के करीब 300 खिलौने तैयार करते हैं. जब क्रिसमस के मौके पर सेलवेशन आर्मी के सदस्य ली काउंटी में खाना और कपड़े बांटते हैं तो जिम अपने बनाए खिलौने भी बांटते हैं, ताकि बच्चों को यह लगे कि सैंटा क्लॉज ने ही उन्हें ये खिलौने भिजवाए हैं.
रियल लाइफ सैंटा जिम एनिस
This Real-Life Santa Has Been Making Wooden Toys For Children In Need Every Christmas For 50 Years https://t.co/TaeRne4Ei5 pic.twitter.com/RFKUUlRkg9
— Fairy Tale Access™ (@FairyTaleAccess) December 15, 2019
हर साल 300 खिलौने तैयार करने वाले इस रियल लाइफ सैंटा का कहना है कि उन्हें खिलौने बनाने के लिए पड़ोसियों से लकड़ी मिल जाती है. उनका कहना है कि हर साल खिलौने बनाने में करीब एक हजार डॉलर का खर्च आता है, लेकिन ये पैसे उनके लिए खास अहमियत नहीं रखते हैं. अगर कुछ अहमियत रखता है तो वो है खिलौने पाने के बाद बच्चों के चेहरे पर दिखने वाली मुस्कान और उनकी खुशी. यह भी पढ़ें: Christmas 2019 Gift Ideas: इस क्रिसमस अपने दोस्तों को दें सरप्राइज, इन खास गिफ्ट्स के जरिए बनाएं इस त्योहार को यादगार
रियल लाइफ सैंटा जिम का कहना है कि उनके बचपन में कई क्रिसमस ऐसे रहे हैं जब उन्हें किसी से गिफ्ट नहीं मिला. उनके पिता काफी मेहनत करते थे, लेकिन ज्यादा पैसे नहीं कमा पाते थे और हर क्रिसमस उनके लिए महंगा तोहफा खरीदना आसान नहीं था. उनकी मानें तो क्रिसमस पर गिफ्ट न मिलने का दुख वो अच्छी तरह से जानते हैं, इसलिए वो बच्चों को अपने बनाए हुए खिलौने देते हैं, ताकि उन्हें यह महसूस न हो कि क्रिसमस पर उन्हें गिफ्ट नहीं मिला.