Christmas 2019: दुनियाभर में 25 दिसंबर को क्रिसमस डे (Christmas Day) सेलिब्रेट किया जाता है और कई दिन पहले से ही सभी मार्केट क्रिसमस ट्री (Christmas Tree), डेकोरेटिव आइटम्स (Decorative Items) और गिफ्ट्स (Gifts) से गुलजार हो जाते हैं. क्रिसमस डे को सेलिब्रेट (Christmas Day Celebration) करने के लिए लोग कई दिन पहले से ही तैयारियों में जुट जाते हैं. इस दिन लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री सजाते हैं और पार्टी देते हैं. इसके साथ ही इस दिन बच्चों समेत बड़ों को भी गिफ्ट देने का रिवाज है. इस दिन लोग एक-दूसरे को तोहफे देकर क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हैं. आप भी इस दिन अपने दोस्तों और खास लोगों के लिए कोई प्यारा सा सरप्राइज प्लान कर सकते हैं या फिर उन्हें गिफ्ट दे सकते हैं.
क्रिसमस हम सभी को अपने खास लोगों को स्पेशल फील कराने का एक अच्छा मौका देता है और किसी को स्पेशल फील कराने का सबसे अच्छा तरीका है उन्हें गिफ्ट देना. अगर आप भी इस क्रिसमस अपने दोस्तों को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें क्या दें, तो आप इन गिफ्ट आइडियाज (Christmas 2019 Gift Ideas) की मदद ले सकते हैं.
1- कैंडल्स
कैंडल्स यानी मोमबत्ती का इस्तेमाल किसी जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए किया जाता है. क्रिसमस के दिन लोग चर्च में रंग-बिरंगी कैडल्स जलाकर प्रभु ईसा मसीह से प्रार्थना करते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप अपने दोस्तों को कैंडल्स गिफ्ट कर सकते हैं. फ्लोटिंग कैंडल, डबल मोल्ड कैंडल, जेल कैंडल और खुशबू वाले कैंडल्स आपके दोस्त के घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ उसके चेहरे पर भी मुस्कान लाएगा. यह भी पढ़ें: Christmas 2019: हर साल 25 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है क्रिसमस, जानें इससे जुड़ी रोचक कहानी
2- सैंटा क्लॉज बैग
क्रिसमस डे पर आप अपने दोस्त को सैंटा क्लॉज से जुड़ी कोई चीज देना चाहते हैं तो इस दिन को खास बनाने के लिए सैंटा बैग एक अच्छा विकल्प हो सकता है. सैंटा क्लॉज बैग में आप अपने दोस्त की पसंदीदा फ्लेवर वाली चॉकलेट या टॉफी रखकर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं. यकीन मानिए आपके इस तोहफे को देखकर उनके चेहरे पर मुस्कान जरूर आएगी.
3- क्रिसमस ट्री
क्रिसमस ट्री के बिना क्रिसमस का त्योहार अधूरा माना जाता है. अगर आप क्रिसमस पर अपने किसी खास दोस्त को कोई उपहार देना चाहते हैं तो उन्हें क्रिसमस ट्री भी गिफ्ट कर सकते हैं. सदाबहार फर के वृक्ष को क्रिसमस के दिन सजाया जाता है. माना जाता है कि प्राचीन काल में मिस्रवासियों और चीन के लोगों ने की थी. इस मौके पर आप अपने दोस्त को क्रिसमस ट्री गिफ्ट कर उनके लिए इस पर्व को खास बना सकते हैं.
4- कपड़े या जूलरी
अगर आप अपनी किसी महिला दोस्त को क्रिसमस पर कोई उपहार देना चाहते हैं तो उन्हें कोई प्यारी सी ड्रेस या फिर लेटेस्ट जूलरी गिफ्ट कर सकते हैं. वैसे भी महिलाओं को स्टाइलिश कपड़ों और जूलरी से बेहद लगाव होता है, ऐसे में आपके द्वारा दिया गया तोहफा उन्हें बेहद पसंद आएगा. खास बात तो यह है कि जब भी वो आपके इस गिफ्ट का इस्तेमाल करेंगी, तब आपको जरूर याद करेंगी. यह भी पढ़ें: Christmas 2019: कौन थे असली सीक्रेट सैंटा और क्यों क्रिसमस के दिन मोजे में गिफ्ट देने की निभाई जाती है परंपरा, जानिए इससे जुड़ी दिलचस्प कहानी
5- पसंदीदा किताब
अगर आपके किसी दोस्त को नॉवेल्स पढ़ने का शौक है तो क्रिसमस पर आप अपने दोस्त को कोई अच्छी नॉवेल भी गिफ्ट कर सकते हैं. आप कुछ बेस्ट सेलिंग नॉवेल्स खरीदकर अपने दोस्त को दे सकते हैं. सबसे खास बात तो यह है कि इसमें ज्यादा खर्च भी नहीं होगा और आपके दोस्त को आपका तोहफा पसंद भी आएगा.
गौरतलब है कि आप इनमें से अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी गिफ्ट खरीदकर दे सकते हैं और उनके साथ-साथ अपने लिए भी इस पर्व को यादगार बना सकते हैं. इसके अलावा आपको ऑनलाइन भी गिफ्ट के कई सारे विकल्प मिल जाएंगे.