Chhath Puja 2021 Mehndi Designs: दिवाली उत्सव (Diwali Festivals) के समापन के बाद लोग सूर्य देव (Surya Dev) और छठ मैया (Chhath Maiya) की उपासना के पर्व छठ पूजा (Chhath Puja) की तैयारियों में जुट जाते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से सप्तमी तिथि तक, छठ पूजा का चार दिवसीय महापर्व मनाया जाता है, जबकि डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का मुख्य पर्व कार्तिक शुक्ल षष्ठी को मनाया जाता है. इस साल चार दिवसीय छठ पूजा पर्व की शुरुआत 8 नवंबर 2021 से नहाय-खाय के साथ शुरु हो गया है, जिसका समापन 11 नवंबर को ऊषा अर्घ्य के साथ होगा, जबकि संध्या अर्घ्य 10 नवंबर को दिया जाएगा. बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई वाले क्षेत्रों में छठ पूजा के पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है.
छठ पूजा के उत्सव को मनाने के लिए व्रती करीब 36 घंटे तक निर्जल व्रत करते हैं. इस चार दिवसीय पर्व के दौरान नहाय-खाय, लोहंडा-खरना, संध्या अर्घ्य और ऊषा अर्घ्य मनाया जाता है. इस खास अवसर पर महिलाएं सज-संवरकर सूर्य देव को अर्घ्य देती हैं और छठी मैया की उपासना करती हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं छठ पूजा स्पेशल मेहंदी डिजाइन्स, जिनकी मदद से आप अपने हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं. मेहंदी के खूबसूरत और आकर्षक डिजाइन्स के इन ट्यूरियल वीडियो की मदद से आप आसानी से अपने हाथों में मेहंदी लगा सकती हैं.
छठ पूजा मेहंदी डिजाइन
खूबसूरत मेहंदी डिजाइन
आकर्षक मेहंदी डिजाइन
छठ पूजा के लिए स्पेशल मेहंदी डिजाइन
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2021: क्यों करते हैं छठ-पूजा, एवं कौन हैं छठ देवी? जानें इससे जुड़ी रोचक कथाएं?
अरेबिक मेहंदी डिजाइन
प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, छठ मैया सूर्य देव की बहन हैं और छठ पूजा पर्व पर सूर्य देव की उपासना करने से छठ मैया बेहद प्रसन्न होती हैं. वैसे तो सूर्य देव की उपासना के इस पर्व को चैत्र शुक्ल षष्ठी और कार्तिक शुक्ल षष्ठी को मनाया जाता है. साल में दो बार मनाए जाने वाले इस पर्व में कार्तिक शुक्ल षष्ठी को मनाए जाने वाले छठ पूजा का विशेष महत्व बताया जाता है.