Basant Panchami 2022 HD Images: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी (Basant Panchami) का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती (Maa Saraswati) का विधि-विधान से पूजन किया जाता है, इसलिए बसंत पंचमी को कई जगहों पर श्री पंचमी (Shree Panchami) और सरस्वती पंचमी (Saraswati Panchami) के नाम से भी जाना जाता है. इस साल बसंत पंचमी का पर्व 5 फरवरी, शनिवार को मनाया जा रहा है और इस दिन त्रिवेणी योग बन रहा है. सिद्ध, साध्य और रवि योग के संगम से यह बसंत पंचमी शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण फैसले लेने और शिक्षा शुरु करने के लिए बेहद शुभ मानी जा रही है. शास्त्रों में बताया गया है कि माघ शुक्ल पंचमी के दिन मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था और पूरे ब्रह्मांड को ध्वनि का उपहार मिला था, इसलिए इस दिन को बसंत पंचमी के तौर पर मनाया जाता है.
बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विधिवत पूजा करने से हमें बुद्धि और समृद्धि प्राप्त होती है. इस दिन का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है, इसलिए लोग इस पर्व की एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन शानदार एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस और वॉलपेपर्स को अपनों संग शेयर कर उन्हें हैप्पी बसंत पंचमी कह सकते हैं.
1- शुभ बसंत पंचमी
2- हैप्पी बसंत पंचमी
3- बसंत पंचमी 2022
4- बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई
5- बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
बसंत पचंमी के दिन को शिक्षा प्रारंभ करने या किसी नई कला की शुरुआत करने के लिए बेहद खास और शुभ माना जाता है. इस दिन कई लोग गृह प्रवेश भी करते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन कामदेव अपनी पत्नी रति के साथ पृथ्वी पर आते हैं, इसलिए इस दिन उनकी पूजा करने से वैवाहिक जीवन की सभी अड़चनें दूर होती हैं और दांपत्य जीवन खुशहाल होता है.