Anant Chaturdashi 2024 Quotes: सनातन धर्म में अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) पर्व का विशेष महत्व है, क्योंकि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को भगवान गणेश (Bhagwan Ganesh) की प्रतिमा का विसर्जन होने के साथ-साथ इसी दिन भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) की पूजा एवं व्रत आदि का भी आयोजन किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से जातक के जीवन की सारी बाधाएं दूर होती हैं, जीवन में सुख, शांति और समृद्धि वास करती है. वहीं इस दिन दस दिवसीय गणोशोत्सव (Ganeshotsav) के बाद भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है. इस साल 17 सितंबर 2024, मंगलवार को अनंत चतुर्दशी मनाई जाएगी और इसी के साथ गणेशोत्सव का समापन हो जाएगा.
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भक्त नम आंखों से गणेश जी विदाई देते हैं. इसके साथ लोग शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप अपने परिजनों एवं मित्रों को अनंत चतुर्दशी के इन प्रभावशाली कोट्स भेजकर इस दिन का जश्न मना सकते हैं.
हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) मनाई जाती है और इसी के साथ दस दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत हो जाती है, फिर भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी तिथि को यानी अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन गणपति बप्पा को विदाई दी जाती है.