Mumbai Best City for Love: हर शख्स को मिल रहा प्यार! दुनिया की सबसे रोमांटिक सिटी बनी मुंबई, मिला बेस्ट सिटी फॉर डेटिंग और लव का खिताब

Mumbai Best City for Love: अगर आपको लगता है कि प्यार ढूंढना अब मुश्किल हो गया है, तो मुंबई आपको गलत साबित कर सकती है. जी हां, मशहूर टाइम आउट 2025 सर्वे के मुताबिक, मुंबई को दुनिया की सबसे बेस्ट सिटी फॉर डेटिंग और लव का खिताब मिला है. इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि मुंबई में रहने वाले 72% लोगों का मानना है कि इस शहर में रोमांटिक पार्टनर मिलना आसान है. टाइम आउट हर साल दुनिया के 50 बेहतरीन शहरों की लिस्ट जारी करता है. इस बार मुंबई ने ना सिर्फ 49वां स्थान हासिल किया है, बल्कि वह इस लिस्ट में शामिल होने वाला भारत का इकलौता शहर भी है.

इस सर्वे में 18,500 से ज्यादा लोगों से सवाल किए गए थे, जिनमें फूड, कल्चर, नाइटलाइफ, अफॉर्डेबिलिटी और हैप्पीनेस जैसे फैक्टर्स को ध्यान में रखा गया.

ये भी पढें: Mumbai Metro Ride: मुंबई मेट्रो का रिकॉर्ड तोड़ सफर, 18 जून को बारिश के बीच एक दिन में 2.94 लाख से अधिक यात्रियों ने की यात्रा

एशिया बना रोमांस का नया हब

इस बार खास बात ये रही कि पहली बार पूछा गया कि आपके शहर में प्यार ढूंढना कितना आसान है? और इस सवाल पर मुंबई ने सबका दिल जीत लिया. मुंबई के बाद बीजिंग, जकार्ता, शंघाई और बैंकॉक जैसे एशियाई शहर भी टॉप 10 में शामिल हैं. लेकिन मुंबई ने जिस अंदाज में प्यार को जिया और दिखाया है, उसने इसे सबसे अलग बना दिया.

मुंबई सिर्फ सपनों की नगरी नहीं, अब इसे 'दिलों का शहर' भी कहा जा सकता है. यहां की गलियों में वड़ा पाव की खुशबू हो या चौपाटी पर समुद्र की ठंडी हवा, हर कोना किसी न किसी प्यार की कहानी बुनता नजर आता है. मुंबई का चहल-पहल भरा माहौल, ट्रैफिक सिग्नल्स पर फूल बेचते लोग, लोकल ट्रेन की भीड़ में हाथ थामे जोड़े, सब कुछ इसे एक फिल्मी लव स्टोरी जैसा बनाता है.

इन्फ्रास्ट्रक्चर ने बढ़ाई मोहब्बत की रफ्तार

मुंबई के बीकेसी से अरे तक बनने वाली पहली अंडरग्राउंड मेट्रो से शहर और भी जुड़ा हुआ और रोमांटिक बन गया है. अब डेट पर जाना हो या शाम को मरीन ड्राइव पर टहलना, सब कुछ आसान और एक्साइटिंग हो गया है. खाने की बात करें, तो मुंबई की स्ट्रीट फूड से लेकर हाई-एंड रेस्टोरेंट्स तक की रेंज लोगों को न सिर्फ जोड़ती है, बल्कि डेट नाइट्स का परफेक्ट माहौल भी देती है.

मुंबई को देख कर लगता है कि प्यार कहीं और नहीं, यहीं है. ट्रैफिक में, लोकल की भीड़ में, समंदर की लहरों में और हर उस मुस्कान में जो इस शहर की रफ्तार के साथ खिलती है.