एक ही दफ्तर में काम करने वाले सहकर्मियों के बीच प्यार या आकर्षण होना आम बात है. एक ही ऑफिस में साथ काम करने वाले सहकर्मियों (Colleague) के बीच प्यार होने के बाद शादी के बंधन में बंधने के कई उदाहरण हमारे आसपास मिलते हैं. ऐसे कई कपल्स (Couples) शादी के बाद भी एक ही जगह पर काम करते हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ कई लोगों को ऐसा लगता है कि एक ही वर्कप्लेस (Same Workplace) पर पार्टनर के साथ काम करने से उनके निजी संबंध प्रभावित हो सकते हैं. बेशक पार्टनर के साथ एक ही वर्कप्लेस पर काम करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन इसे दोनों एन्जॉय कर सकते हैं.
अगर आप भी अपनी पार्टनर के साथ एक ही वर्कप्लेस पर काम करते हैं (Working in same office with partner) तो खुश हो जाइए, क्योंकि पार्टनर के साथ काम करने के अपने ही फायदे हैं. चलिए जानते हैं इसके पांच फायदे...
1- साथ में ज्यादा समय बिताना
अगर पति-पत्नी अलग-अलग ऑफिस में काम करते हैं तो दिनभर काम करके घर लौटने के बाद वो एक-दूसरे को ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं, लेकिन अगर दोनों पार्टनर साथ में काम करते हैं तो उन्हें एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका मिलता है और रिश्ते में ताजगी बनी रहती है. यह भी पढ़ें: पार्टनर की ज्यादा सैलरी कहीं बन न जाए रिलेशनशिप में दरार की वजह, ऐसे बचाएं अपना रिश्ता
2- साथ ऑफिस जाने का मौका
अलग-अलग ऑफिस में काम करने वाले कपल्स को अकेले ट्रैवल करना पड़ता है और ट्रैवलिंग का अलग-अलग खर्च दोनों को उठाना पड़ता है, लेकिन एक ही जगह पर काम करने से कपल एक साथ ट्रैवलिंग करते हैं. दोनों को साथ में सफर करने का मौका मिलता है और ट्रैवलिंग का खर्च भी कम होता है.
3- काम की होती है अच्छी समझ
अगर पति-पत्नी एक ही दफ्तर में काम करते हैं तो दोनों एक-दूसरे के काम को अच्छी तरह से समझ पाते हैं और एक-दूसरे के रोल को बेहतर तरीके से समझते है. इसका फायदा यह होता है कि दोनों की ऑफिस के काम में एक-दूसरे को सपोर्ट देते हैं. इससे न सिर्फ ऑफिस के कामों में समझ बढ़ती है, बल्कि निजी रिश्ते में इसका फायदा होता है.
4- मिलता है प्रोफेशनल सपोर्ट
अलग-अलग ऑफिस में काम करने वाले कपल्स एक-दूसरे को प्रोफेशनल सपोर्ट नहीं दे पाते हैं, लेकिन जो कपल साथ में एक ही वर्कप्लेस पर काम करते हैं वो एक-दूसरे के काम को करीब से समझ पाते हैं और जरूरी प्रोफेशनल सपोर्ट दे पाते हैं. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे को प्रोफेशनल सलाह भी देते हैं. यह भी पढ़ें: रिलेशनशिप से जुड़ी ये राज की बातें न करें सोशल मीडिया पर शेयर, इससे आपके प्यार भरे रिश्ते में आ सकता है भूचाल
5- कामयाबी का जश्न एक साथ
एक ही वर्कप्लेस पर काम करने वाले कपल्स ऑफिस में अपनी हर कामयाबी का जश्न एक साथ मना सकते हैं. ऑफिस में चाहे पत्नी को सफलता मिले या पति को, दोनों ही स्थितियों में कपल्स अपनी कामयाबी का जश्न साथ मिलकर मना सकते हैं. इससे रिश्ते में खुशी और प्यार बढ़ता है.
बहरहाल, अगर आप अपने पार्टनर के साथ एक ही वर्कप्लेस पर काम करते हैं तो आपको खुश होना चाहिए, क्योंकि अलग-अलग काम करने वाले पार्टनर इन फायदों से वंचित रह जाते हैं.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.