Christmas 2021: क्रिसमस-ट्री क्यों सजाते हैं? क्या है इसका इतिहास? अगर आप पहली बार क्रिसमस-ट्री ला रहे हैं, तो इन बातों का अवश्य रखें ध्यान!
क्रिसमस ट्री (Photo Credits: Pixabay)

क्रिसमस भी अन्य पर्वों की तरह खुशियों एवं उमंगों का प्रतीक माना जाता है. विभिन्न धर्मों के पर्व हमारे जीवन में खुशियां और उमंग लेकर आते हैं. क्रिसमस का पर्व भी कुछ ऐसा ही है. इस पर्व पर तमाम रीति-रिवाजों के साथ क्रिसमस ट्री सजाने की भी पुरानी परंपरा है. अब तो गैर क्रिश्चियन समाज भी क्रिसमस के दिन अपने घरों में क्रिसमस ट्री लगाते हैं, उसे भिन्न-भिन्न उपहारों, फूलों एवं बिजली के झालरों आदि से सजाते हैं. कुछ लोग सजीव पेड़ खरीदकर घर लाते हैं तो कुछ लोग घर में ही विभिन्न वस्तुओं से क्रिसमस ट्री बनाते हैं, आखिर क्रिसमस के दिन क्रिसमस ट्री सजाने का क्या महत्व है? कब से चली आ रही है यह परंपरा? आइये जानते हैं.

कैसे हुई शुरुआत क्रिसमस-ट्री सजाने की?

क्रिश्चियन धर्म से पूर्व से ही हरे-भरे पौधों एवं वृक्षों का काफी महत्व रहा है. इस संदर्भ में तमाम तरह के मत व्यक्त किये जाते हैं. लोग अपने-अपने घरों में वृक्ष की एक टहनी सजाते थे. ऐसी मान्यता थी कि ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां, भूत-प्रेत एवं दुष्ट आत्माएं आदि घरों में प्रवेश नहीं कर पाती हैं, ना ही किसी प्रकार का रोग-शोक रहता है. इस संदर्भ में एक कहानी प्रचलित है. 722 ईसा पूर्व जर्मनी के सेंट बोनिफेस को एक दिन पता चला कि कुछ लोग एक विशाल ओक वृक्ष के नीचे एक बच्चे की कुर्बानी देने जा रहे हैं. सेंट बोनिफेस ने बच्चे को बचाने के लिए ओक वृक्ष को काट दिया. कुछ दिनों बाद उसी ओक की जड़ से सनोबर का पेड़ उग गया. बोनिफेस ने लोगों को बताया कि यह पवित्र दैवीय वृक्ष है. इसके बाद से ईसाई समाज के लोग प्रत्येक वर्ष जीसस के जन्म-दिन पर एक वृक्ष सजाने लगे, तभी से क्रिसमस-ट्री सजाने की परंपरा जारी है. यह भी पढ़ें : Merry Christmas in Advance Messages 2021: अपनों से कहें मेरी क्रिसमस इन एडवांस, शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images और Quotes

पहली बार क्रिसमस-ट्री ला रहे हैं तो इन बातों का ध्यान अवश्य रखें

अब अधिकांश घरों में क्रिसमस-ट्री सजाने का प्रचलन हो गया है. क्रिसमस से पूर्व लोग क्रिसमस-ट्री ले आते हैं. कुछ लोग असली पेड़ लाते हैं तो कुछ लोग विभिन्न वस्तुओं से क्रिसमस-ट्री बनाते हैं. आप पहली बार क्रिसमस-ट्री ला रहे हैं तो ध्यान रखें कि साइप्रेस पेड़ ही लायें, क्योंकि ये क्रिसमस-ट्री जैसा दिखते हैं. अमूमन थैंक्सगिविंग के बाद ही लोग क्रिसमस-ट्री खरीदने लगते हैं. क्रिसमस-ट्री खरीदने से पूर्व उसे हर एंगल से परखें, पेड़ हरा-भरा होना चाहिए, जांच लें कि क्रिसमस तक उसकी पत्तियां मुरझायेंगी तो नहीं? घर में जिस स्थान पर उसे रखना है, वहां की उपलब्ध जगह को ध्यान में रखकर ही पेड़ खरीदें, ताकि आप छोटी जगह पर भी उसे अच्छे से सजा सकें. पेड़ खरीदते समय उसे आहिस्ता से हिलाकर देखें, क्या उसकी जड़ें मजबूत हैं? कमजोर पत्तियों वाले पेड़ ना ही खरीदें.