मई माह के बस कुछ दिन शेष हैं. शीघ्र ही जून 2024 शुरू होने वाला है. भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की गाइडलाइन के अनुसार विशेष राज्य के आधार पर कुछ क्षेत्रीय अवकाशों के साथ सभी सार्वजनिक अवकाशों पर बैंक बंद रहेंगे. क्षेत्रीय अवकाश संबंधित राज्य सरकारों द्वारा तय होती है. जून का पहला अवकाश 15 मई 2024 को राजा संक्रांति को होगा. इसके बाद 17 जून को बकरीद जैसे अवकाश होंगे, जो कुछ राज्यों को छोड़ कर भारत के सभी बैंकों पर लागू होगी. अधिकांश भारतीय बैंकों के कार्य भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित होते हैं, अतः बैंकिंग कार्यक्रम और छुट्टियां भी आरबीआई के नियमों द्वारा नियंत्रित होती है. आरबीआई इस बात का ध्यान रखती है कि निरंतर अथवा कम अंतराल पर बैंकिंग अवकाश से आम लोगों को बैंकिंग कामकाज प्रभावित नहीं हों, क्योंकि अवकाश के दिनों में भी एटीएम, नकदी जमा, ऑनलाइन बैंकिंग कार्य सक्रिय रहते हैं. नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत आरबीआई ने 15, 17 और 18 जून को बैंकों की छुट्टियों की घोषणा की है. रिजर्व बैंक के कैलेंडर के मुताबिक, जून 2024 में वीकेंड के अलावा 3 बैंक छुट्टियां हैं, लेकिन इस माह लॉन्ग वीकेंड नहीं मिलेगा. प्रस्तुत है जून 2024 में होने वाले बैंकिंग अवकाश की पूरी सूची
तारीख बैंक अवकाश राज्यवार
02 जून 2024 (रविवार) सार्वजनिक अवकाश
08 जून 2024 (शनिवार) महीने का दूसरा शनिवार
09 जून, 2024 (रविवार) सार्वजनिक अवकाश
10 जून, 2024 (सोमवार) श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस (पंजाब)
15 जून 2024 (शनिवार) राजा संक्रांति यंग मिजो एसोसिएशन दिवस (मिजोरम)
16 जून 2024 (रविवार) सार्वजनिक अवकाश
17 जून, 2024 (सोमवार) ईद-उल-अजहा
18 जून 2024 (मंगलवार) ईद-उल-अजहा
22 जून 2024 (शनिवार) महीने का चौथा शनिवार
23 जून 2024 (रविवार) सार्वजनिक अवकाश