अधिकांश लोग गर्भावस्था (Pregnancy) के दौरान सेक्स (Sex) करने से घबराते हैं, उन्हें लगता है कि ऐसी स्थिति में सेक्स करने से गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंच सकता है. बच्चे की सुरक्षा और गर्भवती महिला (Pregnant Woman) के स्वास्थ्य की चिंता कपल्स (Couples) को परेशान करती रहती है. यही वजह है कि गर्भावस्था के 9 महीनों में कपल्स सेक्स से दूर भागते नजर आते हैं. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि गर्भावस्था के दौरान सेक्स करने में कोई बुराई नहीं है, बशर्ते इस दौरान कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है.
विशेषज्ञों के अनुसार, गर्भवस्था के शुरुआती तीन महीनों में सेक्स करने से बचना चाहिए, क्योंकि इस दौरान भ्रूण का विकास चरम पर होता है. इस दौरान सेक्स करने से गर्भपात होने की संभावना होती है. गर्भावस्था में शुरुआती तीन महीनों के बाद से सातवें या आठवें महीने तक कपल्स सेक्स कर सकते हैं. अगर आप भी गर्भावस्था में पार्टनर के साथ सेक्स का आनंद उठाना चाहते हैं तो आपको इन बातों का खास तौर पर ख्याल रखना चाहिए. यह भी पढ़ें: इंटीमेट होने से पहले हर कपल को करनी चाहिए ये 5 चीजें, सेक्स का मजा हो जाएगा डबल
गर्भावस्था में सेक्स के दौरान रखें इन बातों का ख्याल-
- गर्भ ठहरने के शुरुआती दो महीने तक शारीरिक संबंध बनाने से बचें और गर्भावस्था के आखिरी के एक महीने में भी सेक्स से परहेज करें.
- गर्भावस्था में शारीरिक संबंध बनाना चाहते हैं तो इससे पहले अपने डॉक्टर से सलाह ले लीजिए. इसके साथ ही ऐसे सेक्स पोजीशन अपनाएं, जिससे आपकी पत्नी को तकलीफ न हो.
- प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स को लेकर गर्भवती महिला पर दबाव नहीं बनाना चाहिए. अगर पति-पत्नी दोनों ही इसके लिए राजी हैं तभी शारीरिक संबंध बनाना बेहतर होगा.
- गर्भ में पल रहे बच्चे में अगर किसी तरह का कॉम्प्लीकेशन हो तो सेक्स से परहेज करें. अगर बच्चे का विकास सही तरीके से हो रहा है तो गर्भावस्था के तीसरे महीने के बाद से सेक्स कर सकते हैं.
- गर्भावस्था के दौरान यह जरूरी नहीं है कि आप सेक्स ही करें. इस दौरान ओरल सेक्स करके भी आप एक-दूसरे को संतुष्ट कर सकते हैं. हालांकि सेक्स के लिए डॉक्टर से सलाह लेना उचित है.
ऐसी स्थिति में न करें सेक्स-
- महिला का अगर कभी गर्भपात हुआ हो तो गर्भावस्था में सेक्स करने से बचें.
- सेक्स के दौरान प्राइवेट पार्ट से रक्तस्राव होता हो तो सावधान रहें.
- महिला का गर्भाशय कमजोर है तो उन्हें गर्भावस्था में सेक्स नहीं करना चाहिए.
- गर्भवती को अगर किसी प्रकार से गर्भपात होने का जोखिम हो तो सावधान रहें.
- अगर गर्भ में जुड़वा बच्चे पल रहे हों तो गर्भावस्था में सेक्स करने से बचें. यह भी पढ़ें: जानें क्या होता है ऑर्गेज्म, सेक्स के दौरान चरम सुख पाने से महिलाओं को होते हैं ये कमाल के फायदे
गौरतलब है कि अगर आप गर्भावस्था के दौरान अपनी पार्टनर के साथ सेक्स करना चाहते हैं तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि इन बातों पर गौर करके आप अपनी पार्टनर के साथ गर्भावस्था में भी सेक्स का आनंद उठा सकते हैं.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.