Anti-Valentine's Week 2019: 15 से 21 फरवरी तक मनाया जाएगा एंटी-वैलेंटाइन वीक, जानें इस सप्ताह में किस तारीख को मनाया जाएगा कौन सा डे?
एंटी-वैलेंटाइन डे 2019 (File Image)

Anti-Valentine's Week 2019: 14 फरवरी को प्यार के त्योहार (Festival of Love) के रूप में वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) का जश्न बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन प्यार की खुमारी का यह मौसम एक हफ्ते पहले से ही शुरु हो जाता है. हर साल 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) मनाया जाता है. इस दौरान रोज डे (Rose Day), प्रपोड डे (Propose Day), चॉकलेट डे (Chocolate Day), टेडी डे (teddy Day), प्रॉमिस डे (Promise Day), हग डे (Hug Day), किस डे (Kiss Day) मनाने के बाद आखिर में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे मनाने के बाद 15 फरवरी से एंटी वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine's Week) की शुरुआत हो जाती है और 21 फरवरी तक मनाए जानेवाले इस सप्ताह में हर रोज अलग-अलग डे सेलिब्रेट किए जाते हैं.

आमतौर पर यह माना जाता है कि एंटी-वैलेंटाइन वीक वो लोग मनाते हैं जो या तो सिंगल होते हैं या फिर प्यार में धोखा खाए हुए होते हैं. अब जब एंटी-वैलेंटाइन वीक शुरु हो रहा है तो चलिए जानते हैं इस सप्ताह में किस दिन कौन सा डे मनाया जाएगा. यह भी पढ़ें: Happy Valentine's Day 2019: वैलेंटाइन डे पर गलती से भी गर्लफ्रेंड को न दें ये गिफ्ट्स, वरना प्यार वाले दिन ही हो जाएगा ब्रेकअप

एंटी-वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट

गौरतलब है कि वैलेंटाइन वीक में कपल्स एक-दूसरे से प्यार का इजहार करने के लिए फूल, गिफ्ट और सरप्राइज का सहारा लेते हैं. जिस तरह से वैलेंटाइन वीक और वैलेंटाइन डे प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है, ठीक उसी तरह से एंटी-वैलेंटाइन वीक सिंगल या प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है.