Happy Valentine's day 2019: जिस दिन का प्रेमी जोड़े बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, आखिरकार वो घड़ी आ ही गई. जी हां, आज दुनियाभर में प्यार का त्योहार (Festival Of Love) यानी वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूरे सप्ताह वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) को सेलिब्रेट करने के बाद अब कपल्स वैलेंटाइन डे मना रहे हैं. इस दिन को ज्यादा खास बनाने के लिए कपल्स एक-दूसरे को फूल (Flowers), गिफ्ट्स (Gifts) देते हैं. उनके साथ लंच या डिनर (Lunch or Dinner) डेट पर जाते हैं. इस दिन हर कोई अपने पार्टनर या क्रश का दिल जीतने की हर मुमकिन कोशिश करता है.
अगर आप वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) या क्रश (Crush) को गिफ्ट देकर इंप्रेस करने की सोच रहे हैं तो गिफ्ट्स का चुनाव बहुत सोच-समझकर ही करें, क्योंकि अगर आपका गिफ्ट उन्हें पसंद नहीं आया तो प्यार वाले दिन ही आपका ब्रेकअप भी हो सकता है. चलिए जानते हैं उन गिफ्ट्स की लिस्ट के बारे में, जिन्हें वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट करने से बचने में ही भलाई है.
1- ड्रेस
अगर आप आउटफिट देकर अपनी गर्लफ्रेंड या क्रश को इंप्रेस करना चाहते हैं तो ऐसा करने से बचें. दरअसल, कपड़ों के साइज अलग-अलग होते हैं और इनकी फिटिंग को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसे में मुमकिन है कि आपके द्वारा खरीदा गया खूबसूरत ड्रेस आपकी पार्टनर को फिट न आए या फिर उसका स्टाइल उन्हें पसंद न आए. अगर ऐसा हुआ तो आपकी मेहनत पर पानी फिर सकता है. यह भी पढ़ें: Happy Valentine's Day 2019 Shayari: शायराना अंदाज में पार्टनर को कहें I Love You, वैलेंटाइन डे पर उन्हें WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings के जरिए भेजें ये रोमांटिक शायरी
2- मेकअप किट
लड़कियों को मेकअप का बहुत शौक होता है और उनके पास कॉस्मेटिक्स की भरमार होती है. ऐसे में वैलेंटाइन डे पर अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को मेकअप किट या कॉस्मेटिक्स देने की सोच रहे हैं तो इस प्लान को कैंसल कर दें. दरअसल, सभी लड़कियों का अपना अलग मेकअप ब्रांड होता है, ऐसे में हो सकता है कि आपका मेकअप किट उन्हें पसंद न आए और आपके इस गिफ्ट को देखकर उनका मूड ही खराब हो जाए.
3- गिफ्ट कूपन
ज्यादातर लोग गिफ्ट के तौर पर गिफ्ट कूपन देना पसंद करते हैं ताकि सामने वाला व्यक्ति इससे अपनी मर्जी के मुताबिक शॉपिंग कर सके, लेकिन वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कूपन देना बैड आइडिया साबित हो सकता है. भले ही आप अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कूपन देकर उन्हें उनकी मर्जी के हिसाब से शॉपिंग करने का ऑप्शन दे रहे हैं, लेकिन इससे उन्हें यह भी लग सकता है कि इस गिफ्ट से आप उनके प्यार की तुलना पैसों से कर रहे हैं. प्यार वाले दिन ही आपके रिश्ते में कड़वाहट न आए, इसके लिए इस गिफ्ट को वैलेंटाइन डे पर देना अवॉइड करें.
4- बाथ आइटम
वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को सोप, शैंपू, शॉवर जेल और कंडीशनर जैसे बाथ आइटम्स गिफ्ट करने का प्लान कर रहे हैं तो इस प्लान पर अमल न करने में ही आपकी भलाई है. यह एक ऐसा गिफ्ट आइटम है जिसमें से आपकी प्यार भरी भावना कहीं भी नहीं झलकती है. इस गिफ्ट को देखकर आपकी पार्टनर को आप पर प्यार आना तो दूर की बात है. इससे वो आपसे नाराज भी हो सकती है और यह भी मुमकिन है कि इससे आपके रिश्ते में दरार भी आ जाए. यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2019 Gift Ideas: वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को दें ये खास तोहफे, देखें कौन सा गिफ्ट रहेगा आपके लिए बेस्ट
5- रिपीट गिफ्ट
लड़के जो भी गिफ्ट देते हैं लड़कियां उन्हें अच्छी तरह से याद रखती हैं, इसलिए उन्हें एक जैसा गिफ्ट बार-बार देने की कोशिश न करें. आपने पिछले वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को जो गिफ्ट किया था, उसे दोबारा रिपीट न करें. अगर आप इस वैलेंटाइन को खुशनुमा और यादगार बनाना चाहते हैं तो पिछले साल जैसा या फिर पहले जैसा कोई भी गिफ्ट रिपीट न करें. बेहतर होगा कि बातों ही बातों में पार्टनर से जानने की कोशिश करें कि उन्हें क्या पसंद है और फिर उनकी पसंद का ख्याल रखते हुए कोई गिफ्ट खरीदें, नहीं तो बात बनते-बनते बिगड़ भी सकती है.