बेंगलुरू, 29 मई. बचाव कर्मियों ने सोमवार को बेंगलुरू के पास चिक्काबल्लापुरा जिले के देवनहल्ली तालुक में रामनाथपुरा झील में डूबे चार में से दो युवकों के शवों को बाहर निकाला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. रविवार देर रात दो युवकों के शव मिले मृतकों की पहचान शेख ताहिर, तौहीद, शाहिद और फैजल खान के रूप में हुई है। सभी 18 साल के हैं और बेंगलुरु के आरटी नगर के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि युवक रविवार को वीकेंड में पर्यटन स्थल नंदी हिल्स घूमने गए थे। लौटते समय वे झील में तैरने कूद गए.
पुलिस ने कहा कि उनमें से एक लड़का तैरना नहीं जानता था और डूबने लगा। उसे बचाने के चक्कर में तीन और लोगों की जान चली गई। झील के किनारे बाइक और हेलमेट देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी.विश्वनाथपुरा पुलिस, अग्निशमन दल और आपातकालीन सेवा के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अभियान शुरू किया। शवों को देवनहल्ली के आकाश अस्पताल में भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है.