Youth Assaulted in Maharajganj: उत्तर प्रदेश में चरम पर गुंडागर्दी! बारात से लौट रहे युवक के साथ एक दर्जन बदमाशों ने की मारपीट, महाराजगंज का वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@bstvlive)

महाराजगंज, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में आएं दिन मारपीट की घटनाएं सामने आती है. मानों ऐसा लग रहा है, जैसे बदमाशों के दिलों से पुलिस का खौफ कम हो गया है. ऐसी ही एक घटना महाराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में सामने आई है. इस वीडियो में देख सकते है की करीब एक दर्जन बदमाश एक युवक के साथ मारपीट कर रहे है और जमकर बेरहमी से उसकी पिटाई कर रहे है. जानकारी में सामने आया है की पीड़ित किसी बारात से खाना खाकर गांव लौट रहा था.

उसी दौरान बदमाशों ने उसके साथ सड़क पर मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: ऑटो चालक की लापरवाही! गलत युटर्न लेने के कारण तेज रफ़्तार बस ने मारी टक्कर,1 की मौत, 6 हुए घायल, महाराजगंज का वीडियो आया सामने

युवक के साथ बदमाशों ने की मारपीट

महाराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र की घटना

बताया जा रहा है कि ये घटना महाराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र की है. पीड़ित का नाम जैद खान बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक़ वह भाटगांवा में एक बारात में गया था और इसके बाद वह वापस लौट रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक कुछ बदमाशों ने रोक ली और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.

पुलिस में पीड़ित ने दी शिकायत

इस घटना के बाद पीड़ित ने अपना इलाज करवाया और इसके बाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस स्टेशन के इंचार्ज अभिषेक सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.