
महाराजगंज, उत्तर प्रदेश: सड़क पर रोजाना एक्सीडेंट हो रहे है और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. ऐसा ही एक भयानक हादसा महाराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के गोधवल में सामने आया है. जहांपर एक ऑटो से तेज रफ़्तार बस की टक्कर हो गई. जिसके कारण बस इस ऑटो को कई दूर घसीटते हुए ले जाती है. बताया जा रहा है की बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. इस भीषण हादसे का सीसीटीवी सामने आया है. जो काफी भयावह है. वीडियो में देख सकते है की हाईवे पर एक चौक है और इस सड़क से तेज रफ़्तार वाहन आना जाना कर रहे है.
इस दौरान सड़क की दूसरी तरफ खड़ा एक ऑटो चालक अपनी ऑटो को लेकर बिना सड़क पर देखें यु-टर्न मारता है, जैसे ही ये यु-टर्न मारता है, एक तेज रफ़्तार बस ऑटो को टक्कर मार देती है, और इसको घसीटते हुए कई दूर पर जाकर रुक जाती है, जब ऑटो बस से घसीटते हुए जाता है तो दूकान के सामने खड़े कई वाहनों को भी टक्कर लग जाती है और यहां खड़े लोग अपनी जान बचाते हुए भागते हुए नजर आते है. ये हादसा काफी भयावह था. इस घटना के वीडियो को सोशल मीडिया पर @UptvSamachar नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: आगरा में ट्रक ने मारी बाइक सवारों को टक्कर, रोकने की बजाएं कई दूर तक घसीटा, दोनों युवकों ने लटककर बचाई खुद की जान, वीडियो देखकर कांप उठें लोग
ऑटो को बस ने मारी टक्कर
#Maharajganj : श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के गोधवल में ऑटो चालक की लापरवाही से भीषड़ सड़क हादसा। उल्टी दिशा से ऑटो मोड़ने के दौरान गोरखपुर से आ रही तेज रफ़्तार बस ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर। इस भीषड़ सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई वही 06 लोग घायल हो गए। @Uppolice pic.twitter.com/OKyZPfSHUa
— UPtv Samachar (@UptvSamachar) January 19, 2025
हादसे में एक की मौत तो वही 6 हुए घायल
बताया जा रहा है की इस भीषण हादसे में एक की मौत हो चुकी है तो वही ऑटो में बैठे छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. सभी को इलाज के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.
पुलिस जांच में जुटी
इस हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. इस बीच, स्थानीय लोग घायलों की मदद के लिए आगे आए और उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया.इस हादसे के बाद कई देर तक सड़क पर जाम लग गया था और काफी देर तक मौके पर अफरा तफरी का माहौल रहा.