Farooq Abdullah Sings Bhajan: 'तूने मुझे बुलाया शेरावालिए', फारूक अब्दुल्ला ने वैष्णो देवी के भक्तों के साथ गाया भजन, कटरा में रोपवे प्रोजेक्ट पर उठाए सवाल (Watch Video)
Photo- X/@mittal68218

Farooq Abdullah Sings Bhajan: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कटरा में एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ भजन 'तूने मुझे बुलाया शेरावालिए' गाया. यह कार्यक्रम माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों के बेस कैंप में आयोजित किया गया था. 87 वर्षीय नेता कार्यक्रम में एक आश्रम के अंदर बैठे थे, तभी एक व्यक्ति ने उन्हें माइक दिया. इस दौरान भजन गाने वाले व्यक्ति ने 'तूने मुझे बुलाया शेरावालिए' वाला हिस्सा गाया, जिसके बाद अब्दुल्ला जी ने बड़े आत्मविश्वास के साथ 'मैं आया, मैं आया शेरावालिए' वाला हिस्सा पूरा किया.

उन्होंने वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों से जुड़ा पारंपरिक लाल दुपट्टा भी पहना था. इस मौके पर फारूक अब्दुल्ला ने कटरा के निवासियों का समर्थन किया, जो शहर में बन रहे रोपवे प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढें: Farooq Abdullah on Diwali 2024: ‘आतंकी आते रहते हैं, हम उन्हें मारते रहेंगे’, कश्मीर एनकाउंटर पर बोले फारूक अब्दुल्ला, दिवाली पर की खास अपील

फारूक अब्दुल्ला ने गाया भजन

रोपवे प्रोजेक्ट का किया विरोध

उन्होंने कहा कि जो लोग वैष्णो देवी के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए, जिससे शहर के निवासियों को परेशानी हो. अब्दुल्ला ने इस परियोजना की आलोचना करते हुए कहा कि इसे स्थानीय लोगों के हितों पर विचार किए बिना शुरू किया गया. उन्होंने कहा, "अब यह बात समझ में आ गई है कि सत्ता सरकार के पास नहीं, बल्कि लोगों के पास है."

धार्मिक मामलों में एकता की बात की

उन्होंने स्थानीय लोगों के संघर्ष की प्रशंसा की और कहा कि जब दैवीय शक्ति होती है, तो बाकी सब हल्का हो जाता है. फारूक अब्दुल्ला ने धार्मिक मामलों में एकता की बात की और कहा कि हर धर्म की मूल शिक्षा एक जैसी है, लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए इसका दुरुपयोग करते हैं.