
हमीरपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के पढ़ोरी गांव में शराब के नशे में शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद महिलाओं ने शराब की दूकान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और शराब की बोतलों को सड़क पर तोड़ा . इस दौरान बड़ी तादाद में गांव की महिलाएं मौजूद थी. बताया जा रहा है गांव की शराब की दूकान 24 घंटे तक शुरू रहती है.
जिसके विरोध में महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन कर दूकान में तोड़फोड़ की और दुकान में रखी शराब की बोतलों को सड़क पर लाकर तोड़ा. इस दौरान काफी देर तक सड़क जाम हो गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और महिलाओं को शांत करवाया. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स' पर @the_midpost नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Hamirpur Shocker: बच्ची का पेट कर रहा था दर्द, एक्स रे करने के बाद डॉक्टर हुए हैरान, लड़की के पेट से निकाला 2 किलो बालों का गुच्छा, हमीरपुर की घटना (Watch Video)
महिलाओं ने तोड़ी शराब की दूकान
महिलाओं ने ठेका बंद कराने के लिए खोला मोर्चा, सैकड़ों महिलाओं ने तोड़ा सामान, सड़क जाम कर किया विरोध। नशे की लत से गांव में कई मौतें हो चुकी हैं। पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। #Hamirpur @hamirpurpolice @dmhamirpurup @upexcise @CMOfficeUP pic.twitter.com/SJgXrITSNr
— The MidPost (@the_midpost) February 9, 2025
शख्स की मौत के बाद भड़का महिलाओं का गुस्सा
जानकारी के मुताबिक़ क्षेत्र के नई दिल्ली डेरा आनंदपुर पढ़ोरी निवासी अनिल कुमार की छह माह पूर्व शादी हुई थी. नशे में उसने शनिवार रात घर के अंदर पंखे से लटककर फांसी लगा आत्महत्या कर ली.युवक के फांसी लगाने की जैसे खबर गांव की महिलाओं को हुई.एकजुट महिलाओं ने देशी शराब ठेके पर हल्लाबोल दिया. उन्होंने जमकर तोड़ फोड़ कर दुकान में रखे शराब के पाउच सड़क पर फेंक नष्ट कर दिए.मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल स्थिति को नियंत्रण में किया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि यहां चौबीसों घंटे शराब बिकती है. जिससे तमाम परिवार प्रभावित हो रहे हैं.
महिलाओं को पुलिस समझाकर किया शांत
महिलाओं का गुस्सा देख सेल्समैन मौके से भाग निकला. महिलाओं ने सड़क पर फैले शराब के पाउचों को पैरों व डंडों से कुचलकर नष्ट कर दिया. सूचना पर आई पुलिस के समझाने के बाद महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ. महिलाओं ने आरोप लगाया कि सेल्समैन मनमानी कर ठेका चलाता है. 24 घंटे यहां शराब बेची जाती है.बताया कि इससे पूर्व भी इसी तरह दो युवकों की मौत हो चुकी है.