VIDEO: ओड़िशा में अमानवीय व्यवहार! धर्म परिवर्तन के आरोप में महिलाओं और पुरुष को पेड़ से बांधकर मारपीट, बालासोर जिले का वीडियो आया सामने
Credit-(X ,@madanjournalist)

बालासोर, ओड़िशा: कई राज्यों में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में  लोगों के साथ अमानवीय मारपीट की जा रही है. ऐसा ही एक मामला ओड़िशा के बालासोर जिले में सामने आया है, जहां पर तीन लोगों को पेड़ से बांधकर उनके साथ मारपीट की गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उत्तर प्रदेश में इस तरह की घटनाएं ज्यादा देखने में आती है, लेकिन ओड़िशा में भी अब ये घटना हुई है. ये घटना गोबरधनपुर गांव की बताई जा रही है.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इन लोगों को बचाया. देख सकते है की महिलाओं के चेहरे पर भी कुछ पोता गया है और उनसे भगवान के नारे लगवाने के लिए कहा जा रहा है. इन लोगों पर आरोप है की ये लोग गांव के आदिवासी लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित कर रहे थे. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Odisha: ओडिशा के बालासोर में महिला आंगनवाड़ी कर्मी को पेड़ से बांधकर पीटा, कई आरोपी गिरफ्तार

धर्म परिवर्तन के आरोप में महिलाओं को पेड़ से बांधकर पीटा 

उत्तर प्रदेश के बाद ओड़िशा में भी धर्म परिवर्तन

उत्तर प्रदेश में आएं दिन धर्म परिवर्तन करने के आरोप में हिंदू संघटनों की ओर से हंगामा किया जाता है. कई मामलों में पुलिस भी पहुंच जाती है और दबाव के चलते मामले भी दर्ज किए जाते है. अब ओड़िशा में भी इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रेमुना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दो महिलाओं और एक पुरुष को यहां से निकाला गया और इनकी जान बचाई गई. स्टेशन के इंचार्ज सुभाषचंद्र मलिक के मुताबिक़ प्राथमिक जांच के बाद दो समूहों के लोगों पर मामले दर्ज किए गए है और इस मामले की जांच जारी है.